लाव के वार्ड पंद्रह में 110 घरों में पहुंचायी गई बिजली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 16 जनवरी के आगमन को लेकर लाव पंचायत के वार्ड संख्या पंद्रह के सभी घरों में बिजली पहुंचा दी गई है। विभाग के अनुसार एक सौ दस घरों में बिजली पहुंचाई गई...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 16 जनवरी के आगमन को लेकर लाव पंचायत के वार्ड संख्या पंद्रह के सभी घरों में बिजली पहुंचा दी गई है। विभाग के अनुसार एक सौ दस घरों में बिजली पहुंचाई गई है।वार्ड पंद्रह के 35 घरों में पहले से बिजली सप्लाई थी जबकि 75 घरों में पिछले कुछ दिनों में बिजली पहुंचाई गई है। विभाग के प्रोजेक्ट जेई ने बताया कि सभी घरों में मीटर लगा दिया गया है। खराब मीटरों को बदल दिया गया है। जरूरत के अनुसार नये बिजली पोल व तार लगाये गए हैं। अधिकतर गलियों में कवर वायर लगाया गया है। घरों में भी कवर वायर से बिजली की सप्लाई पहुंचाई गई है।विधायक ने लिया जायजासीएम की कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा विधायक अभय कुशवाहा ने लिया। विधायक ने अब तक बने शौचायल, पशु शेड, वर्मी कंपोस्ट शेड, गली-नली, स्कूल घेराबंदी, नल-जल योजना का रिव्यू किया। उन्होंने एसडीओ मनोज कुमार व बीडीओ उदय कुमार से आवश्यक जानकारी ली। हैलीपैड व सभा स्थल का काम तेजी से चल रहा है। पूरे एरिया की बैरेकेटिंग का काम चल रहा है। जमीन की लेबलिंग व रास्ता तैयार कर लिया गया है। स्कूल की चाहरदिवारी का काम तेजी से चल रहा है। विधायक ने काम में तेजी लाने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।