Hindi NewsBihar NewsGaya News107 people a month Corona positive in Konch

कोंच में एक माह में 107 लोग कोरोना पॉजिटिव

कोंच में एक माह में 107 लोग कोरोना पॉजिटिव कोंच में एक माह में 107 लोग कोरोना पॉजिटिव कोंच में एक माह में 107 लोग कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 7 May 2021 07:00 PM
share Share
Follow Us on

कोंच। कोंच प्रखंड में कोविड जांच में आये दिन कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे हैं। इधर,कोंच अस्पताल में 07 अप्रैल से 07 मई के बीच पूरे एक महीने में अबतक 107 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। शुक्रवार को सामुदायिक अस्पताल कोंच में कोविड जांच में 04 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए। हेल्थ मैनेजर मो.वसिमुद्दिन ने बताया की रैपिड एंटीजन किट से 105 लोगों को जांच किया गया। इस जांच में चबुरा की एक महिला के अलावा कोंच, उसास व दाऊदपुर(औरंगाबाद) के एक-एक लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।

डोभी में 140 की जांच में 9 पॉजिटिव मिले

डोभी। डोभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को 140 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जांच में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के है। पीएचसी प्रभारी डा. सिद्धार्थ भारती ने बताया कि संक्रमित मिले लोगों को आवश्यक दवा देकर होम आइसोलेट में रहने को निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें