Hindi NewsBihar NewsGaya News06 Corona positive in 95 investigations in Konch

कोंच में 95 जांच में 06 कोरोना पॉजिटिव

कोंच में 95 जांच में 06 कोरोना पॉजिटिव कोंच में 95 जांच में 06 कोरोना पॉजिटिव कोंच में 95 जांच में 06 कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 28 April 2021 09:00 PM
share Share
Follow Us on

कोंच। एक संवाददाता

सामुदायिक अस्पताल कोंच में बुधवार को कोविड जांच में छह लोग कोरोना संक्रमित पाये गए। हेल्थ मैनेजर मो.वसिमुद्दिन ने बताया की 95 लोगों को रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया। इसमें कोंच एसएसबी,कोंच, चैनपुर, गुरारू,पाली व लक्ष्मण बिगहा के एक-एक लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। सभी को मेडिसीन किट देते हुए होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।

इमामगंज में कोरोना की कड़ी टूटने का नहीं ले रहा है नाम

इमामगंज। इमामगंज में कोरोना की कड़ी टूटने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही, वैसे-वैसे कोरोना भी अपना पांव पसार रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को 129 के जांच में 27 लोगों का कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट मिलने से आम नागरिकों में हड़कम्प है। कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए कोरोना गाइड लाइन को पालन करने के लिए बीडीओ जय किशन, सीओ राजकुमार व पुलिस पदाधिकारी नागरिकों को जागरूक करने में दिन रात लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें