Hindi Newsबिहार न्यूज़Gaya Station 45 days block 17 Bihar trains cancelled Magadh Express will run till Patna only

गया में 45 दिन का मेगा ब्लॉक, बिहार की 17 ट्रेनें रद्द; मगध एक्सप्रेस पटना तक ही चलेगी

रेलवे ने बिहार की 17 ट्रेनों को आगामी डेढ़ महीने के लिए रद्द कर दिया है। गया स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया है। दिल्ली से आने और जाने वाली मगध एक्सप्रेस को इस्लामपुर के बजाय पटना से ही चलाया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 22 Nov 2024 08:52 AM
share Share

बिहार के गया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य के कारण प्लेटफार्म संख्या 6 और 7 पर 24 नवंबर से 7 जनवरी (45 दिनों) तक ब्लॉक लिया गया है। इसी कारण गया स्टेशन से खुलने, पहुंचने और गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, 9 गाड़ियों का रूट बदला गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है। दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस डेढ़ महीने तक पटना तक ही चलेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द-

गया-पटना मेमू, पटना-गया मेमू, गया-डेहरी ऑन सोन मेमू, डेहरी ऑन सोन-गया मेमू, झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल, गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल, गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल, गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, पटना-गया पैसेंजर स्पेशल, गया-पटना पैसेंजर स्पेशल, जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। इसके अलावा राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल 23 नवंबर से 6 जनवरी तक, गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर से 7 जनवरी तक, जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल 24 नवंबर से 8 जनवरी तक, गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 23 नवंबर से 7 जनवरी तक और किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 24 नवंबर से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला-

पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 25 नवंबर से 6 जनवरी तक पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद होकर चलेगी

हैदराबाद-पटना स्पेशल 27 नवंबर से 1 जनवरी तक और सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 29 नवंबर से 3 जनवरी तक धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना होकर जाएगी

पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस 24 नवंबर से 7 जनवरी तक पटना-आरा-सासाराम से जाएगी

भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24 नवंबर से 7 जनवरी तक सासाराम-आरा-पटना होकर किया जाएगा

राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 23 नवंबर से 6 जनवरी तक पटना-बक्सर-डीडीयू रूट से चलेगी

वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 23 नवंबर से 6 जनवरी तक डीडीयू-बक्सर-पटना होकर चलेगी

इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 23 नवंबर से 6 जनवरी तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते

हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का परिचालन 23 नवंबर से 6 जनवरी तक बंधुआ-पैमार-तिलैया-इसलामपुर-पटना के रास्ते

इधर, 22 नवंबर से 5 जनवरी तक नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापना पटना जं. और 24 नवंबर से 7 जनवरी तक इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ पटना जंक्शन से किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें