Hindi Newsबिहार न्यूज़Gangrape of 16 year Girl in Madhubani Bihar during Janmashtami Mela by 5 persons

जन्माष्टमी मेला गई नाबालिग लड़की से महापाप, दुपट्टा से मुंह बांध 5 लड़कों ने किया गैंग रेप

जन्माष्टमी मेला देखने गई थी। उनकी भाभी और लड़कियां चाऊमीन खाने लगीं वह जलेबी खरीदने के लिए आगे बढ़ गई। भीड़ के कारण भाभी और सहेलियों से बिछड़ गई। मेले में कुछ लड़के पीछा करने लगे। रात के लगभग दो बजे मेले से थोड़ी दूर पांच लड़कों ने जबरन पकड़ा और दुपट्टा से मुंह बांधकर मोटरसाइकिल पर बिठा लिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 02:36 PM
share Share
Follow Us on

बिहार से मधुबनी में एक 16 साल की नाबागिल लड़की से गैंगरेप के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया। घटना झंझारपुर के एक गांव की है। नाबालिग लड़की के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। एक आरोपी को पीड़ित परिवार ने पुलिस के हवाले कर दिया है। पीड़िता के बयान पर मधेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह वारदात 29 अगस्त के रात की बताई जा रही है। 30 अगस्त को पीड़िता ने पुलिस के समक्ष पर बयान दर्ज कराया।

शनिवार को आरोपी अभय यादव को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उधर, शनिवार को काफी संख्या में महिलाओं ने थाने पर हंगामा किया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने बताया कि वह भाभी और कुछ लड़कियों के साथ जन्माष्टमी मेला देखने गई थी। भीड़ के कारण वह उनसे बिछड़ गई। रात दो बजे मेले से थोड़ा आगे दो बाइक पर सवार पांच लड़कों ने जबरन बाइक पर बैठाया और गाछी में ले गए। सभी ने दुष्कर्म किया।

पांच आरोपितों में से चार को पहचानती है पीड़िता

मधेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। घटना के बाद पीड़िता ने परिवारवालों को बताया कि इस मामले के पांच आरोपितों में चार को वह पहचानती है।इसके बाद परिवार के लोगों ने तत्काल आरोपितों की खोजबीन शुरू की और अगरगरहा गांव के अभय यादव को उसके घर से पकड़ा और नाबालिग से पहचान करायी। इसके बाद पुलिस को 112 पर सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

शनिवार को महिलाएं काफी संख्या में थाने पहुंच कर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर बीके बृजेश ने बताया कि उम्र का सत्यापन कर प्राथमिकी में धारा का परिमार्जन किया जाना है। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद राजू ने बताया कि मामला दर्ज कर अन्य आरोपितों की खोजबीन की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। एक आरोपी को पीड़ित परिवार के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के बयान पर मधेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना 29 अगस्त के रात की है। 30 अगस्त को पीड़िता ने पुलिस के समक्ष पर बयान दर्ज कराया। शनिवार को इस कांड के आरोपी अभय यादव को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा है।

लड़की के दुपट्टा से ही मुंह बांधा

16 वर्षीय पीड़िता ने उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी भाभी और गांव की कुछ लड़कियों के साथ जन्माष्टमी मेला देखने गई थी। उनकी भाभी और कुछ लड़कियां मेले में चाऊमीन खाने लगीं और वह जलेबी खरीदने के लिए आगे बढ़ गई। भीड़ के कारण वह भाभी और सहेलियों से बिछड़ गई। मेले में कुछ लड़के पीछा करने लगे और रात के लगभग दो बजे मेले से थोड़ा आगे दो बाइक पर सवार पांच लड़कों ने जबरन पकड़ा और दुपट्टा से मुंह बांधकर मोटरसाइकिल पर बिठा लिया। बगल के एक गाछी में ले गए। सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। जब पीड़िता की हालत खराब होने लगी तो उसे गाड़ी पर बैठा कर फिर से बांध पर छोड़ दिया और भाग गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें