Hindi Newsबिहार न्यूज़four people dead from dengue in patna total 400 patients

पटना में डेंगू के डंक से चौथी मौत, 36 नए मरीज मिले; पीड़ितों की संख्या 400 के पार

इससे पहले पटना में तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है। डीवीबीसीओ ने बताया कि उनमें से दो अन्य शहर के निवासी थे, जिनका इलाज पटना के अस्पतालों में चल रहा था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 8 Sep 2024 07:37 AM
share Share

पटना में डेंगू से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 36 नए मरीज मिले। 57 वर्षीय महिला मीठापुर, गर्दनीबाग की रहनेवाली थी। उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था।

जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीसीओ) ने बताया कि महिला कई अन्य गंभीर बीमारियों सेप्टिक शॉक, संक्रमण, निमोनिया आदि से भी ग्रसित थी। पटना में डेंगू से यह चौथी मौत है। इससे पहले पटना में तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है। डीवीबीसीओ ने बताया कि उनमें से दो अन्य शहर के निवासी थे, जिनका इलाज पटना के अस्पतालों में चल रहा था।

उधर पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता दिख रहा है। शनिवार को अबतक का एक दिन में सर्वाधिक पीड़ित यहां मिले हैं। इससे पहले सिर्फ दो बार 30 का आंकड़ा पार किया है। गुरुवार को 33 और मंगलवार को 31 पीड़ित मिले थे। शनिवार को कंकड़बाग में 13, बांकीपुर में पांच, अजीमाबाद में छह, पाटलिपुत्र में 10, दानापुर में एक, एनसीसी में एक मिले जबकि पटना सिटी में एक भी नया मरीज नहीं मिला। पटना में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 400 के पार पहुंच गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें