तेजस्वी के लिए राजनीति कमिटमेंट नहीं एंटरटेनमेंट; माई बहन मान योजना के ऐलान पर विजय सिन्हा का तंज
तेजस्वी यादव ने शनिवार को दरभंगा में माई बहन मान योजना की घोषणा की। जिसके तहत गरीब महिलाओं के खाते में सीधे 2500 रुपए आएंगे। जिस पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी की राजनीति 'कमिटमेंट' नहीं है बल्कि 'एंटरटेनमेंट' है। वो हवाई संस्कृति वाले शहजादे हैं।
दरभंगा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के माई बहन मान योजना के ऐलान पर डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने तंज कसा है। उन्होने कहा कि वादे का पिटारा लेकर ट्वीटर ब्वॉय तेजस्वी यादव ने जनता को दर्शन दिया है। बिहार की महिलाओं से वादा किया है, कि उनकी सरकार बनी तो 2500 रुपए महीना महिलाओं को देंगे। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि किन महिलाओं को देंगे, उसका आधार क्या होगा, तो कुछ बोल नहीं पाए। क्योंकि, उनको अच्छे से पता है कि वो हवाई संस्कृति वाले शहजादे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केवल हवा-हवाई दावे और वादे करना उनका काम है। जिसका कोई तार्किक और व्यवहारिक आधार नहीं होता। वास्तव में इनके लिए राजनीति 'कमिटमेंट' नहीं है बल्कि 'एंटरटेनमेंट' है। शनिवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी भूल गए हैं, लेकिन बिहार के लोग नहीं भूले हैं कि इनका पूरा परिवार महिलाओं के बारे में कैसी सोच रखता है। अभी हाल में इनके पिताजी के एक बयान में भी उसकी झलक लोगों ने देखी।
आपको बता दें बिहार चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो करोड़ों माताएं और बहनों के लिए माई बहन मान योजना की शुरुआत करेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रूपये देंगे। सीधे खाते में योजना के तहत 2500 रुपए देने का काम करेंगे। सरकार बनते ही एक महीने के भीतर इस योजना की शुरुआत करेंगे। इस दौरान तेजस्वी ने आह्वान करते हुए कहा कि आइए माताएं-बहनें बिहार की विकासगाथा को आशीर्वाद दो। नींव रखो बिहार को नंबर वन बनाने की। सभी माताओं-बहनों से कहना चाहता हूं कि उनका दुख अब तेजस्वी देखेगा।