खैनी नहीं देने पर पहले बेटे को पीटा, फिर पिता की हत्या; घर में घुसकर सोते वक्त बदमाशों ने मारी गोली
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना इलाके में रात को दुकान खोलकर खैनी नहीं देने पर पहले बदमाशों ने बेटे को पीटा, और फिर घर में घुसकर सोते वक्त पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बिहार के समस्तीपुर जिले में हत्या की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जब दुकान खोलकर खैनी देने से इनकार करने पर घर में घुसकर सोते वक्त दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक भटगामा गांव निवासी और दुकानदार 66 वर्षीय बैजनाथ मिश्र की रविवार की रात जब घर मे अकेले सो रहे थे, तभी सात-आठ की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और उनकी गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
दलसिंहसराय थाना के भटगामा, वार्ड 27 में बदमाशों ने पहले मारपीट कर बेटे को जख्मी किया। और फिर बाद में बुजुर्ग पिता की सोते वक्त गोली मार कर हत्या कर दी। रात में दुकान खोलकर खैनी नहीं देने पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में मृतक के पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पुत्र ने आठ लोगों को मामले में नामजद किया है। मृतक की भटगामा निवासी बैजनाथ मिश्र (65) के रूप में पहचान की गयी है। वहीं बदमाशों की पिटाई से उसका पुत्र हेमंत मिश्र उर्फ कलहन्त जख्मी है।
जानकारी के अनुसार, बैजनाथ मिश्र के पुत्र ने घर पर ही छोटी दुकान खोल रखी है। रविवार रात करीब दस बजे बदमाश दुकान पर पहुंचे। उस वक्त दुकान बंद थी। बदमाशों ने खैनी मांगी, लेकिन हेमंत ने दुकान बंद होने की बात कह खैनी देने से इनकार कर दिया। इस पर बदमाश बहस करने लगे। उसी दौरान हेमंत से बदमाश उलझ गये। उसे पीटने के साथ सिर फोड़ जख्मी कर दिया।
इसकी सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और जख्मी हेमंत को अस्पताल ले गयी। इलाज के बाद हेमंत घर भी लौट आया। बताया गया है कि रात करीब एक बजे बदमाश टोटो पर सवार होकर पहुंचे और घर के बाहर बरामदे पर सोये बैजनाथ मिश्र को एक गोली मार दी। एक गोली उनकी कान से सटकर गर्दन के पास शरीर मे घुस गई। उसके बाद बदमाश फरार हो गए।
इधर परिजन जख्मी बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले गये। जहां देखने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से गोली का एक खाली खोखा और एक मिस फायर गोली बरामद की है। इस मामले में मृतक के जख्मी पुत्र हेमंत मिश्र ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है। इसमें भटगामा के ही आठ लोगों को नामजद किया है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि नामजद आरोपितों में से देवराज पासवान के पुत्र अभिनन्दन उर्फ भुल्ला पासवान और सतपाल महतो के पुत्र प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।