Hindi Newsबिहार न्यूज़Fog havoc Truck car collides badly in Nalanda woman and girl die 4 people injured

कोहरे का कहर: नालंदा में ट्रक-कार की भीषण टक्कर, महिला और बच्ची की मौत, 4 लोग घायल

नालंदा जिले में कोहरे के कारण ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिसमें महिला औ बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हैं। थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है।

sandeep हिन्दुस्तान, नालंदाSat, 11 Jan 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on

नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के बख्तियारपुर रजौली NH-20 पर कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में एक महिला और बच्ची की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों में पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के सकरीगली निवासी लालबाबू प्रसाद उर्फ टुनटुन की 55 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी और पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रसुढ़ी गली निवासी राजेंद्र कुमार की 10 वर्षीय पुत्री अंशी कुमारी हैं।

परिजनों ने बताया कि बच्ची के पिता रंजीत कुमार ने क्रेटा कार खरीदी थी, उसी से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ राजगीर घूमने आ रहे थे। इसी दौरान कुहासा के कारण ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें:दो भाइयों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंदा, मौके पर मौत, कैमूर में दर्दनाक हादसा

सीसीटीवी की मदद से ट्रक की पहचान की जा रही है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कोहरे के चलते हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें