Bihar Weather Update: पछुआ हवा से बिहार में ठंड का एहसास, कोहरे की भी मार; 5 दिनों में और गिरेगा तापमान
Bihar Weather Update: सुबह के वक्त कोहरे की वजह से दृश्यता कम रही। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि उत्तर बिहार में घना और पटना सहित दक्षिण बिहार में हल्का कोहरा या धुंध छाए रहने के आसार हैं।
Bihar Weather Update: बिहार में मौसम में बदलाव अब महसूस होने लगा है। राज्य में लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। पछुआ हवा की वजह से राज्य में ठंड बढ़ी है। इसके अलावा कोहरे का भी असर दिखने लगा है। बुधवार को राज्य के कई जिलों में कोहरा छाया रहा। सुबह के वक्त कोहरे की वजह से दृश्यता कम रही। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि उत्तर बिहार में घना और पटना सहित दक्षिण बिहार में हल्का कोहरा या धुंध छाए रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कहा है कि पछुआ हवा की वजह से रात और सुबह के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अनुमान जताया गया है कि 23 नवंबर से कोहरे का असर बढ़ सकती है। इसके अलावा धूप का असर कम होगा और फिर ठंड बढ़ती जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर भी आने वाले दिनों में दिख सकता है। अनुमान जताया गया है कि अगले 4-5 दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है और ठंड बढ़ सकता है।
कोहरे की मार ट्रेनों और फ्लाइटों पर भी पड़ रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ने लगी है। मंगलवार को 02394 राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल 11 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची। 12392 श्रमजीवी एक्स. 2 घंटे, मगध एक्सप्रेस 3 घंटे, मुजफ्फरपुर एसी स्पेशल 4 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे और विक्रमशिला 1 घंटेे देर से पहुंची।
आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट देरी से आई -गई
जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को आने और जाने वाली आधा दर्जन से अधिक विमान देर से पहुंचे और उड़ान भरी। वहीं गुवाहाटी की फ्लाइट दूसरे दिन भी रद्द रही। सुबह में दृश्यता कम रहने से कोलकाता से आने वाली पहली फ्लाइट 6ई7885 आधे घंटे की देरी से 745 बजे पहुंची और 817 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरी। सुबह की चार फ्लाइट आधे घंटे की देरी से आई और गईं। ई76394 दिल्ली से 910 के बजाय 1016 बजे, एसजी8721 दिल्ली से 1020 के बजाय 1147 बजे पहुुंची।