Hindi Newsबिहार न्यूज़five people hacked nda need to change government in bihar said rjd leader tejashwi yadav

5 लोगों ने NDA को हैक किया, बिहार में कमजोर हुकूमत; नीतीश सरकार पर खूब बरसे तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर सवाल खड़े किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले युवा अभ्यर्थियों को न्याय के लिए सड़कों पर उतरकर लाठी खानी पड़ रही है। बिहार के युवाओं को रोजगार के बदले कहीं लाठी तो कहीं डीएम का थप्पड़ खाना पड़ रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, भागलपुरMon, 23 Dec 2024 07:22 AM
share Share
Follow Us on
5 लोगों ने NDA को हैक किया, बिहार में कमजोर हुकूमत; नीतीश सरकार पर खूब बरसे तेजस्वी

पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल तक बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर मौका दिया पर विकास के कार्य कम हुए। वे रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। राजद नेता ने कहा कि सत्ता में बदलाव जरूरी है। बदलाव के बाद रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जनता को अपराधमुक्त समाज मिलेगा और विकास की नई इबारत गढ़ी जाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा वक्त में बिहार में कमजोर हुकूमत चल रही है। सत्ता पक्ष में बैठे चार से पांच लोग एनडीए सरकार को हैक किए हुए हैं। अहम मुद्दों पर सीएम चुप्पी साध लेते हैं, जनता को जवाब के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर होना पड़ता है।

पढ़ें: मोदी-नीतीश के कामों का प्रचार, जनता से लेंगे फीडबैक; चुनाव में बीजेपी की रणनीति

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर सवाल खड़े किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले युवा अभ्यर्थियों को न्याय के लिए सड़कों पर उतरकर लाठी खानी पड़ रही है। बिहार के युवाओं को रोजगार के बदले कहीं लाठी तो कहीं डीएम का थप्पड़ खाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है तो इसके दोषी परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं दोषी कैसे हो गये। ऐसे में हमारी मांग है कि पेपर लीक मामले में सरकार बिना पेपर लीक हुए फिर से बीपीएससी की परीक्षा नए सिरे से कराएं।

दाखिल-खारिज के नाम पर भ्रष्टाचार तेजस्वी कहा कि भूमि सर्वे में निकलकर आया कि दाखिल-खारिज के नाम पर यहां भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां के अधिकारी बिना रिश्वत लिए काम नहीं कर रहे हैं। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा द्वारा तेजस्वी यादव को जंगल राज का युवराज कहे जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वे खुद बताएं कि उनके कार्यकाल में उनकी उपलब्धि क्या है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें