Hindi Newsबिहार न्यूज़First punishment in 50 days under new law DGP honored 6 policemen including Saran SP

नए कानून से 50 दिन में पहली सजा, सारण एसपी समेत 6 पुलिसकर्मियों को DGP ने किया सम्मानित

डीजीपी आलोक राज ने सारण के रसूलपुर में हुए तिहरे हत्याकांड में 50 दिनों के अंदर अभियुक्त को सजा दिलाने पर सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष सहित छह लोगों को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया। देश में नए कानून से ये पहली सजा का मामला।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोFri, 6 Sep 2024 08:17 PM
share Share

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आलोक राज ने कहा कि राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारियों को हर काम को निर्धारित समय सीमा के अंदर काम करना होगा। पुलिस पदाधिकारियों के काम की समीक्षा होगी। इस संबंध में सभी जिलों के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं। डीजीपी ने शुक्रवार को सारण के रसूलपुर में हुए तिहरे हत्याकांड में 50 दिनों के अंदर अभियुक्त को सजा दिलाने पर सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष सहित छह लोगों को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में सारण व्यवहार न्यायालय के लोक अभियोजक सुरेंद्र नाथ सिंह, सारण सदर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार, अभियोजन कोषांग के प्रभारी पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, रसुलपुर थाने के अनुसंधानकर्ता दारोगा रविंद्र कुमार एवं फॉरेसिंक विशेषज्ञ रत्ना राभा शामिल हैं।

डीजीपी ने घोषणा की कि इन कर्मियों के नाम केंद्रीय गृह मंत्री के पदक के लिए भेजा जाएगा। सोनपुर मेले में पुलिस पदाधिकारियों के सम्मान कार्यक्रम में भी इन्हें सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी आलोक राज ने बताया कि बिहार में कानून व्यवस्था एवं पुलिसिंग की समीक्षा मुख्य सचिव के स्तर से की गयी है। इसके पूर्व पुलिस मुख्यालय ने भी समीक्षा की है। इसके बाद सभी जिलों में अपराध के मामलों में कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिये गए हैं। मौके पर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार एवं एडीजी विधि-व्यवस्था संजय सिंह मौजूद थे।

नये कानून के तहत पहली सजा

सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि तिहरे हत्याकांड के अभियुक्तों को नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत आजीवन कारावास एवं 25-25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई। नए आपराधिक कानून के तहत गंभीर अपराध यानी हत्या के मामले में जानकारी के अनुसार यह देश एवं राज्य में पहली सजा दिलायी गयी है।

17 जुलाई 2024 को सारण के रसुलपुर थाने धानाडीह गांव में एक मकान की छत पर तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी। इस संदर्भ में रसुलपुर थाने में उसी दिन कांड दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी। एक घंटे के अंदर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी और 14 दिन के अंदर आरोप पत्र दाखिल किया गया। वहीं, स्पीडी ट्रायल से 50 दिनों में सजा दिलाई गई।

ये भी पढ़ें:हर 15 मिनट पर फोन कर ट्रिप ट्रैक करेगी पुलिस; DGP ने शुरू की सुरक्षित सफर सुविधा

दो बड़े मामलों में ली जाएगी विधि विशेषज्ञ से परामर्श

मीडिया द्वारा अनंत सिंह के यहां से एके-47 जब्ती मामले और राजधानी में हुए रूपेश हत्याकांड मामले में न्यायालय के फैसले को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि कोर्ट के आदेश का पूरा सम्मान है, विधि विशेषज्ञों से परामर्श कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें