Hindi Newsबिहार न्यूज़First Narendra Modi now RK Sinha Nitish Kumar again touched feet of the BJP leader video viral

पहले नरेंद्र मोदी अब आर के सिन्हा, नीतीश कुमार ने फिर छुए बीजेपी नेता के पैर; वीडियो वायरल

चित्रगुप्त पूजा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी नेता आर के सिन्हा पहुंचे थे। पटना सिटी के नौजर घाट स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर के कार्यक्रम के मंच पर नीतीश कुमार मौजूद थे। नीतीश कुमार उठे और आरके सिन्हा का पैर छू कर प्रणाम किया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 3 Nov 2024 06:33 PM
share Share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो काफी चर्चा में है। वीडियो में नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के एक नेता का पैर छूते हुए दिख रहे हैं। ये नेता हैं पूर्व राज्यसभा सांसद राजकिशोर सिन्हा जो आरके सिन्हा के नाम से लोकप्रिय हैं। पटना में चित्रगुप्त पूजा के एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने आरके सिन्हा को पैर छू कर प्रणाम किया। इससे पहले मुख्यमंत्री संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम नरेंद्र मोदी का पैर छूने को लेकर चर्चा में आए थे। पटना में एक उद्घाटन के दौरान उन्होंने एक इंजिनीयर का पैर छूने की कोशिश की थी।

दरअसल पटना में चित्रगुप्त पूजा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी नेता आर के सिन्हा पहुंचे थे। पटना सिटी के नौजर घाट स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर के कार्यक्रम के मंच पर नीतीश कुमार मौजूद थे और आरके सिन्हा लोगों को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री काल में बिहार में हुए कामों की चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के प्रयास से मंदिर की हालत में काफी सुधार हुआ। इसके लिए सिन्हा ने नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया। आरके सिन्हा अपनी बात कह रहे थे और मौजूद लोग उन्हें सुन रहे थे।

ये भी पढ़ें:नीतीश ने छुए पीएम मोदी के पैर, भड़के तेजस्वी बोले-हम बहुत शर्मिंदा हुए

किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि नीतीश कुमार क्या करने वाले हैं। अपनी तारीफ से गदगद मुख्यमंत्री अचानक अपनी सीट से उठे और आरके सिन्हा की ओर बढ़ गए। उनके पास पहुंचते ही नीतीश कुमार नीचे की ओर झुके और उनका पैर छू लिया। सीएम की इस गतिविधि से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए तो वहां तैनात अधिकारी असहज हो गए। खुद आरके सिन्हा भी सहज नहीं रह पाए। उन्होंने भाषण छोड़कर नीतीश कुमार का हाथ थाम लिया और दोनों नेता गले लग गए।

इससे पहले नीतीश कुमार संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के पैर पर झुक गए। नरेंद्र मोदी ने समय रहते नीतीश कुमार का हाथ पकड़ लिया और दोनों नेता गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मिले। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए दलों की बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी को जेडीयू का पूरा समर्थन है। ये 10 साल से पीएम हैं और जल्द से तीसरी बार प्रधानमंत्री बन जाएं तो अच्छा होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें