तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग महंगी पड़ी, सेना का सूबेदार राइफल के साथ गिरफ्तार
सासाराम में पुलिस ने तिलक समारोह के दौरान अंधाधुंध हर्ष फायरिंग करने के आरोप में भारतीय सेना के नायक सूबेदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी लाइसेंसी बंदूकों और कारतूस को भी जब्त कर दिया गया है।
बिहार के रोहतास जिले में तिलक समारोह के दौरान सेना के एक सूबेदार को हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूबेदार की राइफल भी पुलिस ने जब्त कर ली है। यह मामला करगहर थाना इलाके के कौआखोंच गांव का है। मंगलवार रात को आयोजित एक तिलक समारोह में गोली चलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।
पुलिस ने कुल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक रायफल, दोनाली बंदूक एवं जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कौआखोंच निवासी बिन्देश्वरी सिंह के घर आयोजित तिलक समारोह में मेहमानों द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही थी। गोलियों की तड़तड़ाहट पर गश्ती पुलिस ने थाना को सूचित किया। पुलिस ने तिलक समारोह स्थल पर छापेमारी की, जहां अंधाधुंध फायरिंग की जा रही थी।
पुलिस को देखते ही अन्य लोग भाग खड़े हुए। शादी वाले माहौल में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके से सेना के नायक सूबेदार एवं एक अन्य व्यक्ति को हथियारों के साथ पकड़ लिया। गिरफ्तार सूबेदार का नाम चंद्रशेखर प्रधान है। पुलिस ने उसकी लाइसेंसी देसी राइफल भी जब्त की है।
वहीं, सासाराम थाना इलाके के तकिया के रहने वाले धनु कुमार सोनी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसकी बंदूक और कारतूस जब्त किए। बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।