Hindi Newsबिहार न्यूज़Finance Minister Nirmala Sitharaman on Bihar tour Will give a gift of Rs 1300 crore to 45000 youth program in Darbhanga

बिहार दौरे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण; 45 हजार युवाओं को 1300 करोड़ की देंगी सौगात, दरभंगा में प्रोग्राम

दो दिन के बिहार दौरे पर आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दरभंगा पहुंचेंगी। इस दौरान क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के तहत 45 हजार लोगों के बीच 1300 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण करेंगी। साथ ही राज मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी।

sandeep हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 06:49 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को दरभंगा आएंगी। वे यहां राज मैदान में होने वाले क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में जिले के 45 हजार लोगों के बीच 1300 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण करेंगी। मधुबनी के अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री शिरकत करेंगी। वहां ललित कर्पूरी स्टेडियम में 1021 करोड़ रुपये का रोजगारोन्मुख ऋण वितरण करेंगी। दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री उद्यमिता विकास प्रोत्साहन योजना के तहत उद्यमी, कृषि और वाहन ऋण का वितरण करेंगी।

इस दौरान वे राज मैदान में सभा को भी संबोधित करेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री दोपहर ढाई बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। वहां से वे सड़क मार्ग से राज मैदान पहुंचेंगी। इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, डॉ. धर्मशीला गुप्ता, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मधुबनी सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी आदि लोग शामिल होंगे।

केंद्रीय वित्त मंत्री राज मैदान में कार्यक्रम के बाद शाम पांच बजे सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर के शहर के बलभद्रपुर स्थित आवास पर पहुंचेंगी। वहां वे सांसद कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। वहां वे 45 मिनट तक रुकेंगी। इसके बाद वे मधुबनी जिले के अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट के लिए प्रस्थान करेंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें