Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Finance company manager murdered by slitting his throat was missing for a week dead body found in Aurangabad

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की गला रेतकर हत्या, एक हफ्ते से था लापता, औरंगाबाद में मिली लाश

कैमूर में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की हत्या कर शव को औरंगाबाद में फेंकने का मामला सामने आया है। शख्स की पहचान प्रयागराज के अभिषेक कुमार पांडेय के तौर पर हुई है। जो एक हफ्ते से लापता था। हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।

sandeep हिन्दुस्तान, औरंगाबाद, हिन्दुस्तान टीमSat, 14 Sep 2024 05:16 PM
share Share

कैमूर जिला के मोहनियां में निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को अगवा कर उसकी हत्या कर लाश को उत्तर कोयल नहर में फेंक दिया गया। शनिवार को कुटुंबा थाना क्षेत्र के ढीबर पिपरा गांव के समीप उत्तर कोयल मुख्य नहर से ला बरामद हुई। उसकी पहचान प्रयागराज जिला के मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर गांव के 32 वर्षीय अभिषेक कुमार पांडेय के रूप में हुई है। परिजनों ने शव की पहचान की है। बताया कि वह मोहनिया में चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था और पिछले एक सप्ताह से गायब था।

परिजनों को उसके अगवा किए जाने की आशंका थी। उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। मृतक के चाचा यूपी के रायबरेली में एसआई संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अभिषेक के गायब होने की सूचना मिलने पर वे मोहनियां पहुंचे। विभिन्न जगहों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। मोहनियां रेलवे स्टेशन पर अभिषेक एक ट्रेन में चढ़ते हुए दिखा। इसके बाद नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज में उसके साथ एक युवती दिखी। आस-पास तीन-चार अन्य लोग भी थे। अभिषेक उन लोगों के साथ चला गया और युवती दूसरी ओर चली गई। फिर उसका लोकेशन ट्रैक किया गया जिसमें नवीनगर थाना क्षेत्र का पांडेयपुर गांव आया।

ये भी पढ़े:बिहार में इंटर की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे में आग लगाकर की आत्महत्या

कैमूर जिला के मोहनियां में निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को अगवा कर उसकी हत्या कर लाश को उत्तर कोयल नहर में फेंक दिया गया। शनिवार को कुटुंबा थाना क्षेत्र के ढीबर पिपरा गांव के समीप उत्तर कोयल मुख्य नहर से ला बरामद हुई। उसकी पहचान प्रयागराज जिला के मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर गांव के 32 वर्षीय अभिषेक कुमार पांडेय के रूप में हुई है। परिजनों ने शव की पहचान की है। बताया कि वह मोहनिया में चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था और पिछले एक सप्ताह से गायब था।

परिजनों को उसके अगवा किए जाने की आशंका थी। उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। मृतक के चाचा यूपी के रायबरेली में एसआई संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अभिषेक के गायब होने की सूचना मिलने पर वे मोहनियां पहुंचे। विभिन्न जगहों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। मोहनियां रेलवे स्टेशन पर अभिषेक एक ट्रेन में चढ़ते हुए दिखा। इसके बाद नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज में उसके साथ एक युवती दिखी। आस-पास तीन-चार अन्य लोग भी थे। अभिषेक उन लोगों के साथ चला गया और युवती दूसरी ओर चली गई। फिर उसका लोकेशन ट्रैक किया गया जिसमें नवीनगर थाना क्षेत्र का पांडेयपुर गांव आया।

|#+|

इसके बाद हुई पड़ताल में ढीबर पिपरा गांव के समीप नहर में लाश होने की जानकारी मिली। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस मौके पर अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज, कुटुंबा के एसआई प्रशांत त्रिवेदी व रविशंकर कुमार, यूपी पुलिस, मोहनियां पुलिस व मृतक के कई परिजन थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें