Hindi Newsबिहार न्यूज़Fact Check Did Bharat bandh supporters set school bus full of children on fire in Bihar Know truth

Fact Check: बिहार में बच्चों से भरी स्कूल बस में बंद समर्थकों ने आग लगाई? जानिए क्या है सच्चाई

भारत बंद के दौरान गोपालगंज में एक स्कूल बस को प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगाए जाने की कोशिश की खबर वायरल हो रही है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि, यह दावा गलत है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 21 Aug 2024 05:06 PM
share Share

Fact Check: एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और सब कोटा के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का बुधवार को बिहार में व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान राज्य में कुछ जगहों पर उपद्रवियों ने उत्पात भी मचाया। सोशल मीडिया पर गोपालगंज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने बच्चों से भरी स्कूल बस में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की गई। हालांकि, इसकी सच्चाई कुछ और है।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक स्कूल बस सड़क के बीच खड़ी है और उसके चारों ओर प्रदर्शनकारी हैं। इनमें से कुछ के हाथों में लाठी-डंडे भी हैं। बस के पिछले टायर के पास पास जमीन पर आग लगी हुई है। स्कूल बस पूरी बच्चों से भरी हुई है। दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने इस बस को आग लगाने की कोशिश की।

क्या है स्कूल बस में आग लगाए जाने के वीडियो की सच्चाई

हालांकि, स्थानीय स्तर पर पड़ताल में सामने आया है कि यह वीडियो बुधवार को एससी एसटी आरक्षण को लेकर गोपालगंज में किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान का ही है। हालांकि, स्कूल बस में आग लगाने की कोशिश का दावा पूरी तरह गलत है। बताया जा रहा है कि शहर में मुख्य सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया।

प्रदर्शन के बीच ही अन्य वाहनों के साथ बच्चों से भरी एक स्कूल बस भी वहां से गुजरी। इस दौरान बस के ड्राइवर ने सड़क पर जल रहे टायर के ऊपर से ही बस निकाल दी। वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों ने ड्राइवर से बस को तुरंत आगे ले जाने के लिए कहा। इसके बाद ड्राइवर ने स्कूल बस आगे बढ़ा दी और गाड़ी आग की चपेट में आने से बच गई। वहां मौजूद लोगों ने दूर से इसका वीडियो बनाया, जो अब वायरल है। वायरल वीडियो में कुछ सेकंड के लिए ऐसा लग रहा है कि प्रदर्शनकारी जान-बूझकर बस में आग लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह दावा गलत साबित हुआ। 

गोपालगंज पुलिस ने इस मामले में मजिस्ट्रेट के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। टायर जलाने और रास्ता रोकने में शामिल रहे लोगों की पहचान और धरपकड़ की कोशिश जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें