Hindi Newsबिहार न्यूज़Ex minister Vrishin Patel no relief in Sex exploitation case of minor girl by court

नाबालिग से रेप मामले में पूर्व मंत्री वृषिण पटेल को राहत नहीं, अग्रिम जमानत पर पर सुनवाई टली; पीड़िता को नोटिस

पूर्व मंत्री की ओर से गत सोमवार को याचिका दाखिल की गई थी, जिसे पॉस्को कोर्ट दो में स्थानांतरित कर दिया गया था। पॉस्को कोर्ट दो के न्यायाधीश प्रशांत कुमार झा ने बुधवार को सुनवाई की।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 Aug 2024 07:43 AM
share Share
Follow Us on

नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वैशाली लोक सभा के पूर्व सांसद वृषिण पटेल को कोर्ट से झटका लगा है। एबीपी के लिए दायर याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई बुधवार को टाल दिया। विशेष पॉस्को कोर्ट दो सह एडीजे सात के न्यायालय में बुधवार को नाबालिग के यौन शोषण मामले में पूर्व मंत्री वृषिण पटेल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की गई। इस मामले में आरोपी को बेल देने से पहले पीड़िता को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा। कोर्ट ने पीड़िता को पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजने का आदेश दिया है। अर्जी पर अब 17 अगस्त को सुनवाई करेगी। वृषिण पटेल बिहार के बड़े समाजवादी नेताओं में एक माने जाते रहे हैं। उन्होंने लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान सरीखे नेताओं के साथ काम किया है। वे जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा में राजनीति की।

इस हाई प्रोफाइल मामले में लोक अभियोजक अजय कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री की ओर से गत सोमवार को याचिका दाखिल की गई थी, जिसे पॉस्को कोर्ट दो में स्थानांतरित कर दिया गया था। पॉस्को कोर्ट दो के न्यायाधीश प्रशांत कुमार झा ने बुधवार को सुनवाई की। उन्होंने जमानत देने के पहले पीड़िता का भी पक्ष जानने की बात कही। उन्होंने उसे नोटिस भेजने का आदेश दिया। बता दें कि कुढ़नी की किशोरी ने दुष्कर्म करने का आरोप पूर्व मंत्री पर लगाया था।

यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र का है। प्रखंड क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने पिछले साल 24 नवंबर को पाक्सो कोर्ट में पूर्व मंत्री वृषिण पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि पटेल ने नौकरी और विधायक का टिकट दिलाने का झांसा देकर पटना बुलाया और कई बार उसका यौन शोषण किया। आरोप है कि वैशाली में एक सभा के दौरान पीड़िता की पटे से मुलाकात हुई। नौकरी दिलाने के पटना बुलाया और हवस का शिकार बनाया। मामले की कोर्ट में सुनवाई होने के बाद पीड़िता को केस उठाने के लिए धमकी दी गई। पीड़िता ने विशेष पाक्सो कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल कर पटेल पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के वकील ने बताया कि इस मामले में पुलिस भी बेवजह दखलअंदाजी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें