Hindi Newsबिहार न्यूज़eve teasing from woman officer in axis bank patna

पटना में दिनदहाड़े ऐक्सिस बैंक में घुस महिला अधिकारी से छेड़खानी, विरोध करने पर पीटा

इसके बाद फैसल शाखा में पहुंचकर उसके आगे-पीछे करने लगा। बुधवार की सुबह वह एक गिफ्ट और एक पत्र लेकर उसके पास पहुंचा और टेबल पर रख दिया। इसे देख उसने शाखा प्रबंधक से इसकी शिकायत की।

Nishant Nandan हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 06:44 AM
share Share

पटना के एक बैंक में दिनदहाड़े महिला अधिकारी से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पटना के राजेंद्र नगर स्थित ऐक्सिस बैंक में बुधवार की दोपहर एक मनचले ने पहले बैंक की महिला अधिकारी को गिफ्ट दिया। जब महिला ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। इससे बैंककर्मियों और ग्राहकों में कुछ देर अफरातफरी मची रही। बैंक कर्मियों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बैंक में तैनात महिला अधिकारी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि राजेंद्र नगर के आर्य कुमार रोड स्थित शाखा में कुछ दिन पहले फैसल हुसैन लोन के बारे में पूछताछ के लिए आया था। जानकारी प्राप्त करने के लिए वह मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद से वह लगातार फोन कर परेशान करने लगा। फैसल की गलत नीयत देखकर उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।

इसके बाद फैसल शाखा में पहुंचकर उसके आगे-पीछे करने लगा। बुधवार की सुबह वह एक गिफ्ट और एक पत्र लेकर उसके पास पहुंचा और टेबल पर रख दिया। इसे देख उसने शाखा प्रबंधक से इसकी शिकायत की। जब उसे भगाया गया तो आरोपित ने शाखा प्रबंधक को फोन पर धमकी दे डाली। आरोपित दोबारा दोपहर 2.30 बजे शाखा में पहुंचा और उससे अभद्र व्यवहार करने के साथ ही उसकी पिटाई कर दी। जान से मारने की भी धमकी दी। बैंक कर्मियों ने आरोपित को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कदमकुआं थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। इसकी जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें