Hindi Newsबिहार न्यूज़Duplicate certificate of stet and ctet in bihar now inquiry against 48 teachers of patna

बिहार में सीटीईटी और एसटीईटी का डुप्लीकेट सर्टिफिकेट, जांच के घेरे में बिहार के 48 गुरुजी; समिति का गठन

डीईओ ने कहा कि इन शिक्षकों की प्रमाण- पत्र की पुख्ता जांच की जाएगी। इसके लिए इनका प्रमाण पत्र मांगा है। बता दें कि पटना जिले के 23 प्रखंडों में से 17 में ऐसे शिक्षक चिन्हित हुए हैं। इनमें सबसे अधिक बख्तियारपुर, मसौढ़ी और धनरुआ प्रखंड में छह- छह शिक्षक हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 30 Sep 2024 07:13 AM
share Share

पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित 48 शिक्षक जांच के घेरे में हैं। इन शिक्षकों के प्रमाण-पत्र की जांच की जाएगी। इन शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों की जांच के क्रम में बीटीईटी, सीटीईटी और एसटीईटी का डुप्लीकेट प्रमाण पत्र होने का मामला सामने आया था। सक्षमता परीक्षा प्रथम के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन के समय एक ही अनुक्रमांक संख्या पर दो शिक्षकों का प्रमाण- पत्र चिन्हित किया गया था। जांच के बाद इन 48 शिक्षकों के पास डुप्लीकेट प्रमाण- पत्र होने के बाद इन्हें चिन्हित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने 17 जिले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से इन शिक्षकों के प्रमाण पत्र मांगे है।

डीईओ ने कहा कि इन शिक्षकों की प्रमाण- पत्र की पुख्ता जांच की जाएगी। इसके लिए इनका प्रमाण पत्र मांगा है। बता दें कि पटना जिले के 23 प्रखंडों में से 17 में ऐसे शिक्षक चिन्हित हुए हैं। इनमें सबसे अधिक बख्तियारपुर, मसौढ़ी और धनरुआ प्रखंड में छह- छह शिक्षक हैं। जांच के बाद इन शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि विभाग ने जिला शिक्षा कार्यालय स्तर से डुप्लीकेट प्रमाण- पत्र के साथ चिन्हित हुए शिक्षकों पर जांच के बाद कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसके लिए जांच समिति का भी गठन किया गया था। जांच समिति से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर इन शिक्षकों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

किस प्रखंड में कितने शिक्षक रडार पर

बख्तियारपुर- 6

बाढ़- 1

बिहटा- 2

बिक्रम- 3

दनियावां- 1

धनुरुआ- 6

दुल्हिन बाजार- 4

फतुह- 1

घोसवारी- 1

मनेर- 3

मसौढ़ी- 6

मोकामा- 4

नौबतपुर- 2

पालीगंज- 2

पंडारक- 1

पटना सदर- 2

पुनपुन- 3

अगला लेखऐप पर पढ़ें