Hindi Newsबिहार न्यूज़due to fog and cold bihar weather change temprature down

Bihar Weather Report: नॉर्थ बिहार के जिलों में छाया रहेगा कोहरा, 15 दिनों तक मौसम में नहीं होगा बड़ा बदलाव; IMD ने बताया

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। इस बीच बिहार के कई जिलों में कुहासे का कहर देखने को मिल रहा है। सुबह के वक्त धुंध की वजह से दृश्यता में कमी आई है। इसके अलावा सुबह और रात के वक्त ठिठुरन भी हो रही है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 19 Nov 2024 07:11 AM
share Share

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। इस बीच बिहार के कई जिलों में कुहासे का कहर देखने को मिल रहा है। सुबह के वक्त धुंध की वजह से दृश्यता में कमी आई है। इसके अलावा सुबह और रात के वक्त ठिठुरन भी हो रही है। मौसम विभाग ने सुपौल, समस्तीपुर, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग पटना के मौसम वैज्ञानिक आनंद ने एक न्यूज से बातचीत में कहा है कि नेपाल से सटे जिलों में कुहासा का असर देखने को मिल सकता है। 10-12 दिनों या 15 तक बिहार के मौसम में अभी बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि, नॉर्थ बिहार के कुछ जिलों में सुबह के वक्त कोहरा दिख सकता है। इन जिलों में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा बिहार के अन्य हिस्सों में सुबह के वक्त मध्यम से लेकर घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि इस दौरान दृश्यता 200 से 1000 मीटर रह सकती है।

बिहार में कोहरे के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। अनुमान जताया गया है कि आने वाले दिनों में इसमें कमी आ सकती है। अनुमान जताया है कि तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।

इधर दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों पर कोहरे की मार दिखने लगी है। सोमवार को ब्रह्मपुत्रा मेल एक घंटे 30 मिनट, 14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे 28 मिनट, मगध एक्सप्रेस 40 मिनट, श्रमजीवी एक्सप्रेस 30 मिनट और महानंदा एक्सप्रेस 27 मिनट की देरी से पटना पहुंची। दूसरे शहरों में कोहरे का असर विमान सेवाओं पर भी देखा जा रहा है। मगध समेत 12 ट्रेनें 30 मिनट से पांच घंटे देरी से आईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें