पटना में डेंगू से 17 साल के लड़के की मौत, 18 नए मरीज मिले; इन जिलों में भी लगातार मिल रहे मरीज
बीते 24 घंटे के अंदर जिले में 18 नये डेंगू के मरीज मिले हैं। इनमें चार कंकड़बाग, चार अजीमाबाद, एक पटना सिटी में मिले हैं।
बिहार में डेंगू का रूप अब भयावह होता जा रहा है। सोमवार को पालीगंज के सिगौड़ी थाना क्षेत्र के 17 वर्षीय संजीत कुमार नामक किशोर की डेंगू से मौत हो गयी। सिविल सर्जन कार्यालय से बताया गया कि बीते कुछ दिनों से युवक का इलाज पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में चल रहा था। युवक तेज बुखार के साथ अस्पताल में भर्ती हुआ था। युवक का प्लेटलेट्स लगातार कम होने की शिकायत थी। उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी।
बीते 24 घंटे के अंदर जिले में 18 नये डेंगू के मरीज मिले हैं। इनमें चार कंकड़बाग, चार अजीमाबाद, एक पटना सिटी में मिले हैं। वहीं बाकी नौ मरीज कहां के है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पटना जिले में बीते 10 दिन के अंदर छह मरीजों की मौत डेंगू से हुई है। एक जनवरी से 8 सितंबर तक पटना में डेंगू से अब तक 538 पीड़ित मिले हैं।
अब तक कहां कितने मिले
एक जनवरी से 8 सितंबर तक पटना के बाद सबसे अधिक गया में 70 डेंगू पीड़ित मिल चुके हैँ। मुजफ्फरपुर में 55, समस्तीपुर 51, नालंदा 43, वैशाली 29, सीवान 29, पूर्णिया 27, दरभंगा 26, सारण 25, मधुबनी 23, औरंगाबाद 19, जहानाबाद 17, भागलपुर 16, भोजपुर 14,गोपालगंज 14, पश्चिम चंपारण 14, जमुई 12, नवादा 12, बेगूसराय 12, सीतामढ़ी 10, खगड़िया में 10 डेंगू पीड़ित मिल चुके हैं।