खुशखबरी! तीसरे चरण में चयनित BPSC शिक्षकों को जिला आवंटन जल्द, 9 से 16 जनवरी तक काउंसिलिंग
तीसरे चरण में कुल 67 हजार 110 शिक्षकों का चयन किया गया है। रिजल्ट प्रकाशन के समय चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को जिला आवंटित नहीं हुआ है। जबकि, पहले और दूसरे चरण की नियुक्ति में चयनित शिक्षकों को जिला आवंटन भी हुआ था।
तीसरे चरण में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित शिक्षकों को जल्द ही जिला आवंटन होगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग प्रयासरत है। विभाग के उच्च पदाधिकारी ने इस संबंध में बीपीएससी से संपर्क किया है। पदाधिकारी बताते हैं कि बीपीएससी के द्वारा ही जिला आवंटित किया जाएगा। विभाग की ओर से बीपीएससी से तीसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों की काउंसिलिंग की तिथि नौ से 16 जनवरी तय है। इसको लेकर जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है। जिलों को जारी पत्र में भी इसका उल्लेख किया गया है कि बीपीएससी द्वारा आवंटित जिले में ही शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी।
मालूम हो कि तीसरे चरण में कुल 67 हजार 110 शिक्षकों का चयन किया गया है। रिजल्ट प्रकाशन के समय चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को जिला आवंटित नहीं हुआ है। जबकि, पहले और दूसरे चरण की नियुक्ति में चयनित शिक्षकों को जिला आवंटन भी हुआ था। विशिष्ट शिक्षकों की तर्ज पर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण और काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी करने वाले पुस्तकालयाध्यक्षों औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने मंगलवार को जिलों को आदेश जारी किया है। विभाग की ओर से दिये गये लिंक पर जिलों के द्वारा औपबंधिक नियुक्तिपत्र डाउनलोड कर पुस्तकालयाध्यक्षों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद पुस्तकालयाध्यक्ष पूर्व से कार्यरत स्कूल में योगदान करेंगे। योगदान के लिए एक से सात जनवरी की तिथि तय की गयी है।