Hindi Newsबिहार न्यूज़Dhirendra Shastri Bodh Gaya visit for 6 days Bageshwar Baba Darbar will not be held

फिर बिहार आ रहे धीरेंद्र शास्त्री, 6 दिन बोधगया में रुकेंगे; नहीं लगेगा बागेश्वर बाबा का दरबार

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को बिहार के गया पहुंचेंगे। 6 दिन उनका बोधगया में रुकने का कार्यक्रम है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, गयाThu, 26 Sep 2024 08:23 PM
share Share

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से चर्चित पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पितृ पक्ष के दौरान वे 6 दिन गया जिले के बोधगया में रुकेंगे। हालांकि, इस दौरान बागेश्वर बाबा का सार्वजनिक दरबार नहीं लगेगा। करीब एक हफ्ते के प्रवास के दौरान धीरेंद्र शास्त्री होटल संबोधि रिट्रीट में रुकेंगे। इस दौरान वे निवास स्थान पर रहकर ही भागवत कथा करेंगे। गया जिला प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वे 27 सितंबर को बोधगया पहुंचेंगे।

बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम समन्वयक नितेंद्र चौबे ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार दोपहर बाद सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचेंगे। 27 सितंबर से दो अक्टूबर तक उनका गयाजी में प्रवास होगा। दो अक्टूबर को धीरेंद्र शास्त्री गया से वापस रवाना हो जाएंगे। बताया गया है कि उनके साथ आने वाले भक्त गया में पिंडदान भी करेंगे।

नहीं लगेगा बागेश्वर बाबा का दरबार

धीरेंद्र शास्त्री के गया प्रवास के दौरान बागेश्वर बाबा का दरबार नहीं लगेगा। हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री अपने निवास स्थान पर ही भागवत कथा करेंगे। इसमें कुछ सीमित भक्त ही शामिल होंगे। इसका ऑनलाइन प्रसारण किया जा सकता है। पूर्व में चर्चा थी कि धीरेन्द्र शास्त्री गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पूजन भी करेंगे। मगर अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

ये भी पढ़ें:बागेश्वर बाबा और मनोज तिवारी ने तोड़ा नियम, पटना पुलिस ने काटा चालान

गया के डीएम त्यागराजन ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री बोधगया पहुंच रहे हैं। उनका वहीं रुकने का कार्यक्रम है। पिछली बार की तरह ही वे बोधगया से अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री पिछले साल भी पितृ पक्ष के दौरान गया पहुंचे थे। उस समय भी वे संबोधि रिसोर्ट में रुके थे। गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने किया था। उनकी होटल के अंदर ही भागवत कथा हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें