Hindi Newsबिहार न्यूज़Dhirendra Shastri Bageshwar Baba says first voice for Hindu nation will rise from Bihar

धीरेंद्र शास्त्री की गोपालगंज में कथा शुरू, बोले- हिंदू राष्ट्र के लिए बिहार से उठेगी पहली आवाज

गोपालगंज में हनुमंत कथा के दौरान बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पहली आवाज बिहार से ही उठेगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, भोरे /गोपालगंजThu, 6 March 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
धीरेंद्र शास्त्री की गोपालगंज में कथा शुरू, बोले- हिंदू राष्ट्र के लिए बिहार से उठेगी पहली आवाज

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बिहार के गोपालंगज में पांच दिवसीय कथा गुरुवार शाम को शुरू हो गई। रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा कि बिहार सनातन संस्कृति की धरती है। हिंदू राष्ट्र की पहली आवाज यहीं से उठेगी। मुगल शासक औरंगजेब पर छिड़ी बहस पर बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में शिवाजी और महाराणा प्रताप के किस्से गूंजते हैं। ऐसे में औरंगजेब को महान बताना दुर्भाग्यपूर्ण है।

बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह हिंदू राष्ट्र के लिए निकले हैं। जब तक शरीर में प्राण हैं, हिंदुओं के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी देश से मुसलमानों को निकाला जाएगा तो 65 देश उनके समर्थन में खड़े हो जाएंगे। ईसाइयों के लिए 95 देश खड़े होंगे। मगर हिंदुओं के लिए कोई नहीं खड़ा होगा। इसलिए हमें एकजुट होना होगा।

उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को अपनी शक्ति और एकता को पहचानने की आवश्यकता है। इसके पूर्व धीरेंद्र शास्त्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि यह बुद्ध और ज्ञान की भूमि है। यह माता जानकी की धरती है। मेरा बिहार से पुराना नाता है। हमारा उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार और हिन्दुओं में एकता को कायम करना है। हिन्दू घटे नहीं, बंटे नहीं- बस इसी संकल्प के साथ हम काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पूर्णिया MP पप्पू यादव के बिगड़े बोल, धीरेंद्र शास्त्री पर अपमानजनक कमेंट किया

बाबा बागेश्वर ने कहा कि भारत में शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप की वीरता के किस्से गूंजते हैं। उनकी तलवारें धर्म और राष्ट्र के लिए चलीं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी औरंगजेब को महान बताया जाता है। यह हमारी ऐतिहासिक चेतना के लिए चुनौती है। उन्होंने कहा कि अब देश में परिवर्तन की बयार बह रही है। हिंदू समाज जाग रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि भारत हिंदू राष्ट्र होकर रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।