Hindi Newsबिहार न्यूज़Dhanteras demand for lightweight antique jewellery attractive offers and special discounts

धनतेरस: लाइटवेट एंटीक आभूषणों की मांग, ऑफर संग स्पेशल छूट भी; पटना में 20 करोड़ की बुकिंग

धनतेरस-दीपावली में लाइट वेट (हल्के वजन की) ज्वेलरी की काफी मांग है। इसे देखते हुए बाजार में लाइटवेट कलेक्शन का बड़ा रेंज विभिन्न ब्रांडेंड और नन-ब्रांडेंड सर्राफा शोरूम द्वारा उतारा गया है। लाइटवेट में एंटीक आभूषणों की भी काफी मांग दिख रही है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 Oct 2024 05:49 AM
share Share

धनतेरस और दीपावली को लेकर पटना का सर्राफा बाजार तैयार हो रहा है। बाकरगंज, बोरिंग रोड, जगदेव पथ, अशोक राजपथ आदि इलाकों में ब्रांडेंड और गैर ब्रांडेंड सोना-चांदी की दुकानों में तैयारियां जोरों से चल रही है। ग्राहकों की पसंद पर उतरने के लिए सोना, चांदी, हीरे और प्लेटिनम आभूषणों के नए-नए रेंज और कलेक्शन मंगाया गया है।

इस बार धनतेरस-दीपावली में लाइट वेट (हल्के वजन की) ज्वेलरी की काफी मांग है। इसे देखते हुए बाजार में लाइटवेट कलेक्शन का बड़ा रेंज विभिन्न ब्रांडेंड और नन-ब्रांडेंड सर्राफा शोरूम द्वारा उतारा गया है। लाइटवेट में एंटीक आभूषणों की भी काफी मांग दिख रही है। चेन, झूमका आदि आभूषण 2 ग्राम के रेंज में और वेडिंग सेट 50 ग्राम से शुरू हो रहा है। हीरे के आभूषणों में लाइटवेट सिंगल हीरा, इयर रिंग, नोजल पिन, लॉकेट आदि बाजार में उतारे गए है।

बीस करोड़ रुपये से ज्यादा बुकिंग

बाजार में नए कलेक्शन और आकर्षक ऑफर, स्पेशल छूट का लाभ उठाने सोने-चांदी के शोरूम में ग्राहक पहुंचने लगे हैं। सोने, चांदी और हीरे के आभूषणों की एडवांस बुकिंग पन्द्रह दिन पहले से ही शुरू हो गई है। धनतेरस में सर्राफा बाजार में रहने वाली भीड़-भाड़ और अंतिम समय की हड़बड़ाहट से बचने के लिए ग्राहर अपने गहनों को पसंद कर उसे बुक करा रहे है। पसंद किए गए आभूषणों की डिलीवरी धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त पर ली जाएगी। बाजार से जुड़े जानकारों की माने तो अब तक 15 से बीस करोड़ रुपये तक के आभूषणों की बुकिंग धनतेरस-दीपावली पर हो चुकी है। जानकारों की माने तो इस वर्ष धनतेरस-दीपावली पर सर्राफा कारोबार 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का होने की उम्मीद है।

छूट के कई तरह के ऑफर : ब्रांडेंड और नॉन ब्रांडेड सर्राफा शो-रूम में ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर दिए जा रहे है। इनमें सोने-चांदी के आभूषणों पर बनवाई शुल्क जीरो प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर दिया जा रहा है। कही हीरे के कुल कीमत में 20 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर दिया जा रहा है। कुछ शोरूम ऑफर के अलावा निश्चित उपहार देने की पेशकश कर रहे है।

हीरा पन्ना में हो रही है बुकिंग

डाकबंगला चौराहा के निकट हीरा-पन्ना ज्वेलर्स में धनतेरस-दीपावली पर लाइटवेट डायमंड ज्वेलरी, हैवी वेट एंटीक ज्वेलरी और हेवी रेंज डायमंड नेकलेस सेट की काफी मांग है। इसके अलावा खरीदारों का पोल्की ज्वेलरी की तरफ रूझान देखा गया है। हीरा-पन्ना ज्वेलर्स के सीईओ शेखर केसरी बताते हैं क ित्योहार के लिए बुकिंग की जा रही है। त्योहारों पर ग्राहकों को सोने के आभूषणों की बनवाई पर 35 प्रतिशत की सीधी छूट और हीरे की कीमत पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

डिडवानिया में हीरे की अंगूठी सात हजार में

धनतेरस में बोरिंग कैनाल रोड, पटनासिटी झाउगंज स्थित डिडवानिया शोरूम में हीरे के अंगूठी की कीमत सात हजार रुपये से और हीरे का टॉप्स 15 हजार रुपये से शुरू हो रहा है। इसके अलावा शोरूम में लाइटवेट ज्वेलरी में चूड़ी और हार की भी काफी मांग है। संस्थान के मनोज डिडवानिया बताते हैं कि ग्राहकों को सोने के आभूषण की बनवाई पर 6.9 और चांदी के आभूषण बनवाई पर 20 की छूट दी जा रही है। वहीं 50 हजार रुपये हीरे के आभूषण की खरीदारी पर 10 हजार की छूट दी जा रही है।

सेविका में मेकिंग चार्ज केवल 7.9

बोरिंग रोड स्थित सेविका ज्वेलर्स में सोने के किसी भी आभूषण की बनवाई शुल्क मात्र 7.9 प्रतिशत ली जा रही है। इससे ग्राहकों में काफी उत्साह है। कीमत बढ़ने के बावजूद ग्राहक हेवी ज्वैलरी पसंद कर रहे ह। सेविका ज्वेलर्स के मोहित खेमका बताते हैं कि इस बार चालीस लाख रुपये कीमत का सोने का नेकलेस (आधा किलो वजन) बुक किया गया है। शोरूम में हीरा के आभूषण की बनवाई पर मेकिंग फ्री किया गया है। इसके अलावा यहां खरीदारी में लक्की ड्रा कूपन दिया जा रहा है।

श्री हरि ज्वेलर्स के बोरिंग रोड, जगदेवपथ और सगुनामोड़ स्थित शोरूम में फेदर कलेक्शन ने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। श्रीहरि ज्वेलर्स के शांतम खेमकाने बताया कि इस कलेक्शन के तहत 5 ग्राम से लेकर 60 ग्राम तक के आभूषण बाजार में उतारा गया है। पांच ग्राम सोने में गले का हार काफी खूबसूरत डिजाइन में तैयार किया गया है। शोरूम में ग्राहकों को सोने के आभूषण की बनवाई पर फ्लैट 8.8 प्रतिशत व चांदी के आभूषण बनवाई पर 25 प्रतिशत, हीरे के मूल्य पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

कंकड़बाग बाइपास स्थित सागरमल ज्वेलर्स में धनतेरस और दीपावली पर काफी ग्राहक पहुंच रहे है। संस्थान के अंकित अग्रवाल बताते हैं कि हमारे शोरूम में सोने के आभूषणों की बनवाई पर फ्लैट 9 प्रतिशत और चांदी के आभूषणों की बनवाई पर 20 प्रतिशत बनवाई शुल्क लिया जा रहा है। वहीं हीरे की कीमत पर 20 प्रतिशत का ऑफर चल रहा है।बाजार में सौ मिलीग्राम से लेकर सौ ग्राम तक तक के सिक्के भी ग्राहकों के लिए उतारे गए है। कई शोरूम में हीरा के आभूषणों की बनवाई शुल्क को शून्य किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें