Hindi Newsबिहार न्यूज़deputy cm samrat chaudhary innaugrates sonpur mela announced hariharnath corridor in valmikinagar

सोनपुर मेले का उद्घाटन कर डिप्टी CM ने हरिहरनाथ कॉरिडोर का किया ऐलान, पर्यटन मंत्री से भी एक आग्रह

उपमुख्यमंत्री ने उद्योग मंत्री से भी आग्रह किया कि सोनपुर में करीब 10 हजार एकड़ में उद्योग की स्थापना हो। इससे लोगों को रोजगार मिलने में सहायता होगी। उप मुख्यमंत्री ने भरे मंच से कहा कि बिहार सरकार ने अपना खजाना सोनपुर व छपरा के लिए खोल दिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, छपरा/सोनपुरWed, 13 Nov 2024 09:46 PM
share Share

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले को बुधवार को आगाज हुआ। उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सोनपुर व सोनपुर मेले के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा बाबा हरिहरनाथ के नाम पर कॉरिडोर की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि नगर में कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है और उसी तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर भी होगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना बनाई जाएगी और जल्द ही उसे मूर्त रूप देने के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा। इस कार्य में पर्यटन विभाग की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

इसके पूर्व पर्यटन विभाग के मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में दीप जलाकर मेले का शुभारंभ किया गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि सोनपुर का विकास तेजी से हो रहा है। करीब 20,000 करोड़ की केंद्र व बिहार सरकार की योजना इस क्षेत्र में चल रही है। उपमुख्यमंत्री ने उद्योग मंत्री से भी आग्रह किया कि सोनपुर में करीब 10 हजार एकड़ में उद्योग की स्थापना हो। इससे लोगों को रोजगार मिलने में सहायता होगी। उप मुख्यमंत्री ने भरे मंच से कहा कि बिहार सरकार ने अपना खजाना सोनपुर व छपरा के लिए खोल दिया है।

पिछले साल मेले के दौरान 80 लाख लोग आए थे। इस बार भी अधिक लोगों की आने की संभावना है। ऐसे में हमें मेला में आने वाले लोगों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने हर-हर महादेव के शंखनाद से अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि विकास के साथ विरासत को आगे बढ़ाने का काम बिहार सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास की विरासत को ताकत दी है। लोगों की जुबान में भी ताकत दी है। उन्होंने सोनपुर मेले के जरिये विपक्षियों पर सियासी हमले भी किये। उद्घाटन समारोह में राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा व विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह भी मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें