Hindi Newsबिहार न्यूज़Demand to start flights from Purnia Airport soon, JDU Sanjay Jha meets Union Aviation Minister

पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू कराने की मांग, केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिले जेडीयू के संजय झा

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने शनिवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू कराने का आग्रह किया। इससे पहले दरभंगा एयरपोर्ट और रनवे के विस्तारीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 22 Sep 2024 08:49 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू कराने की मांग, केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिले जेडीयू के संजय झा

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने नई दिल्ली में शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू कराने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने राजगीर और भागलपुर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के स्थल की संभाव्यता के अध्ययन के लिए एक उच्चस्तरीय दल जल्द भेजने का अनुरोध किया। संजय झा ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पूर्णिया में रनवे का निर्माण तथा कई अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिहार सरकार ने 4.57 करोड़ की लागत से चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेज दिया है। इसकी स्वीकृति मिलते ही राज्य सरकार चहारदीवारी निर्माण शुरू करा देगी।

उड्डयन मंत्री से यह भी अनुरोध किया कि जिस तरह दरभंगा में एक अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा संचालित की जा रही है, उसी तरह पूर्णिया में भी तत्काल एक अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा जल्द शुरू कराने की पहल करें। श्री झा ने बताया है कि केंद्रीय मंत्री ने उक्त अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

इससे पहले संजय झा ने दरभंगा एयरपोर्ट और रनवे के विस्तार को लेकर भी उड्डयन मंत्री को विस्तृत ज्ञापन सौंपा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए उड्डयन मंत्री ने दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाने, दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, बंगलोर और हैदराबाद के बीच उड़ान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए विभाग को निर्देश दिया। इसकी जानकारी संजय झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें