Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Death of two brothers one badly injured in Supaul Bihar due to electric current

बिहार में करंट ने मचाया कोहराम, चपेट में आए तीन सगे भाई झुलसे; दो की मौत से पसरा मातम

मृतकों में 16 वर्षीय जयप्रकाश मंडल और 19 वर्षीय ओमप्रकाश मंडल शामिल है। दोनों 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई करते थे। दो दो बेटों का शव एक साथ देखकर पिता राजेंद्र मंडल का बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों के लिए उचित मुआवजा की मांग की है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 08:52 AM
share Share

बिहार के सुपौल से बड़ी और दर्दनाक खबर आई है। तीन भाई करंट की चपेट में जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने गांव में पहुंचकर शुरू कर दी है । घटना सुपौल का निर्मली थाना क्षेत्र के बेलसिंगार मोती गांव की है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों की पहचान ग्रामीण राजेंद्र मंडल के बेटों के रूप में हुई है। मृतकों में 16 वर्षीय जयप्रकाश मंडल और 19 वर्षीय ओमप्रकाश मंडल शामिल है। दोनों 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई करते थे। दो दो बेटों का शव एक साथ देखकर पिता राजेंद्र मंडल का बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों के लिए उचित मुआवजा की मांग की है। पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित मुआवजा दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने निर्मली थाना को जानकारी दी। उसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिजली का करंट लगने से दो छात्रों की मौत हुई है जबकि तीसरा घायल है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मरने वाले दोनों भाई बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

दलदल में फंसे मवेशी को निकालने में हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेंद्र मंडल अपने तीन पुत्रों और अन्य लोगों के साथ कोसी नदी के दलदल में फंसे मवेशी को निकालने के लिए गए थे। बगल के खेत से बिजली का तार गुजर रहा था जो काफी नीचे था। मवेशी को निकालने के दौरान पास के खेत में लगे बिजली के तार के संपर्क में आने से दो भाई करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने के तीसरा भाई दौरा तो करंट की चपेट में आ गया। तीनों काफी झुलस गए। आनन फानन में अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने दो को म़त घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें