Hindi Newsबिहार न्यूज़dead body of a woman found near middle school Shahpur danapur patna

पटना में सुबह-सुबह स्कूल के पास महिला की लाश मिलने से सनसनी, चाकू गोद हत्या

  • मृत महिला शाहपुर बभनईया निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी उर्फ गुड़िया बताई जा रही है। मृतक महिला की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। मृतक चौका बर्तन का काम करती थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Feb 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
पटना में सुबह-सुबह स्कूल के पास महिला की लाश मिलने से सनसनी, चाकू गोद हत्या

बिहार की राजधानी पटना में सुबह-सुबह स्कूल के पास एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। चाकू गोद कर महिला की हत्या की गई है। पटना से सटे दानापुर में महिला की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर मध्य विद्यालय के समीप बगीचे में एक महिला का चाकू मारकर हत्या कर फेंकी गई शव बरामद की गई है। मृत महिला शाहपुर बभनईया निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी उर्फ गुड़िया बताई जा रही है।

मृतक महिला की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। मृतक चौका बर्तन का काम करती थी। महिला की लाश यहां कैसे आई? अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। स्कूल के नजदीक महिला की हत्या हुई है या फिर कहीं और हत्या कर उनके शव को यहां फेंका गया है अभी इसके बारे में भी कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस विभिन्न एंगलों से मामले की तफ्तीश कर रही है।

ये भी पढ़ें:अभी तक खाली नहीं किए, सामान फेंक देंगे; विधायक गोपाल मंडल ने टीचर को दी धमकी
ये भी पढ़ें:जीजा ने साली का गला रेत सड़क पर फेंका, शरीर पर कई जगह वार
अगला लेखऐप पर पढ़ें