Hindi Newsबिहार न्यूज़dclr arrested by for taking bribe in siwan district bihar

करप्शन पर वार! 5 गाड़ियों से आई निगरानी की टीम, DCLR को घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा

मंगलवार को 20 हजार रुपये लेकर शिकायतकर्ता लिपिक संतोष कुमार को देने महाराजगंज बाजार गया। वहां पैसे देते समय निगरानी ने संतोष को दबोच लिया।

करप्शन पर वार! 5 गाड़ियों से आई निगरानी की टीम, DCLR को घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा
Nishant Nandan हिन्दुस्तान, सिवानWed, 4 Sep 2024 03:36 AM
हमें फॉलो करें

सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) राम रंजन सिंह और उनके लिपिक को निगरानी ने रिश्वतखोरी के आरोप में मंगलवार की रात गिरफ्तार किया। पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने मुख्यालय स्थित डीसीएलआर के सरकारी और निजी आवास की तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार डीसीएलआर के आवास से टीम को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज व नकदी मिली है। देर रात तक निगरानी के अधिकारी दोनों से पूछताछ करते रहे।

पटना से पांच गाड़ियों में निगरानी की टीम डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में महाराजगंज पहुंची थी। बताया जाता है कि बसंतपुर के एक व्यक्ति ने निगरानी से शिकायत की थी कि जमीन के एक मामले में पक्ष में फैसला देने के लिए डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।

मंगलवार को 20 हजार रुपये लेकर शिकायतकर्ता लिपिक संतोष कुमार को देने महाराजगंज बाजार गया। वहां पैसे देते समय निगरानी ने संतोष को दबोच लिया। संतोष ने बताया कि उसने यह पैसा डीसीएलआर राम रंजन सिंह के लिए लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें