जीवन के समग्र अध्ययन में दर्शन सहायक : डॉ. शशांक
दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग ने वर्ल्ड फिलॉसफी डे पर संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य वक्ता डॉ. शशांक शुक्ला ने दर्शन की व्यापकता पर प्रकाश डाला। डॉ....
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में वर्ल्ड फिलॉसफी डे के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. रुद्रकांत अमर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता सीएम कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ. शशांक शुक्ला ने दर्शन के व्यापक आयाम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दर्शन एक ऐसी विधा है, जो जीवन और जगत को समग्रता में अध्ययन करने में सहायक है। नई शिक्षा नीति 2020 भी दर्शन के इसी दृष्टि का अनुकरण करता है। विज्ञान के युग में आज यह आवश्यक हो गया है कि हम इंटर डिसीप्लिनरी शोध व अध्ययन की दिशा में बढ़े। उन्होंने संक्षेप में दर्शन की सभी शाखाओं पर विचार करते हुए मानवीय संवेदनाओं और जीवन में निहित दार्शनिक तंतुओं की पड़ताल पर चर्चा की। सेमिनार के संयोजक डॉ. राजीव कुमार ने वर्तमान समय में भारतीय दर्शन परम्परा में निहित मानवीय मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व शांति और मानवता की रक्षा के लिए इन मूल्यों का अनुकरण करना आवश्यक है। विभागाध्यक्ष डॉ. अमर ने कहा कि विचारों के पुनर्जागरण के लिए दर्शनशास्त्र एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ. प्रियंका राय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।