निवेश और बचत के विषय पर कल मंथन करेंगे विशेषज्ञ
दरभंगा में 12 नवंबर को 'निवेश और आप' विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला होटल इवारा में दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चलेगी। विशेषज्ञ निवेश के सही तरीके, शॉर्ट व लांग टर्म निवेश, और...
दरभंगा। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के संयुक्त तत्वावधान में 12 नवंबर (मंगलवार) को ‘निवेश और आप विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। दरभंगा शहर के शास्त्री चौक, दिग्घी उत्तर, भटियारीसराय स्थित होटल इवारा में दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होने वाली इस कार्यशाला में निवेश विशेषज्ञ बताएंगे कि बचत कहां और कैसे की जाए। इसमें निवेश करने के सही तरीके के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही शॉर्ट व लांग टर्म निवेश पर भी चर्चा होगी। कार्यशाला शुरू होने के पहले दोपहर दो बजे से लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हमारे साथ विशेषज्ञ के तौर पर एसबीआईएमएफ, बिहार के चैनल हेड व बिहार इक्विटी एनालिस्ट, सीएफए-निवेश प्रमाणित, सीएफपी- एफबीएसबी, एमबीए एलएलबी मणि कुमार, सीएम कॉलेज, दरभंगा के वाणिज्य संकाय के एचओडी डॉ. ललित शर्मा तथा वित्तीय सलाहकार व एके द्विवेदी एंड एसोसिएट्स, दरभंगा के प्रोपराइटर आशुतोष कुमार द्विवेदी होंगे। विशेषज्ञों की टीम उपस्थित लोगों को सही निवेश और बचत के बारे में विस्तार से जानकारी देगी। निवेश के आंकड़ों, आने वाले रिटर्न और बाजार के जोखिम के बारे में जानकारी मिलेगी। एक्सपर्ट पैनल से बचत और निवेश पर कोई भी सवाल बगैर किसी झिझक के किये जा सकते हैं। कार्यशाला में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है। यहां सोना, म्युचुअल फंड, प्रॉपर्टी, इंश्योरेंस, बैंक व शेयर मार्केट के बारे में विस्तार से बातें होंगी। साथ ही म्युचुअल फंड में निवेश से होने वाले नफा-नुकसान पर भी चर्चा होगी। विशेषज्ञ बताएंगे कि म्युचुअल फंड कैसे हमेशा फायदे का सौदा रहता है। कितने समय के लिए निवेश अच्छा होता है। निवेश के वक्त किन-किन बातों को लेकर सतर्कता बरती जाए। यहां बाजार के जोखिम और एसआईपी में भी निवेश पर चर्चा होगी। कार्यशाला में विशेषज्ञ समझाएंगे कि कब और कितना निवेश आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए मोबाइल नंबर 9430061801 पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतिभागियों को अपना नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस दिए गए नंबर पर एसएमएस या व्हाट्सऐप करना होगा।
स्थान: होटल इवारा, शास्त्री चौक, दिग्घी उत्तर, भटियारीसराय, दरभंगा
समय: 12 नवंबर दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक
इस नंबर पर रजिस्ट्रेशन करें: 9430061801
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।