केवटी के कई दुर्गा मंदिरों में महिलाओं ने खोइंछा भरा
केवटी, लदारी, मोहनपुर, नयागांव, छतवन, ननौरा, कोयला स्थान, पिंडारूच, कर्जापट्टी, माधोपटी तथा बरियौल आदि दुर्गा मंदिरों के पट खुलते हीं जगह जगह मां भगवती के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 24 Oct 2020 01:50 PM
केवटी, लदारी, मोहनपुर, नयागांव, छतवन, ननौरा, कोयला स्थान, पिंडारूच, कर्जापट्टी, माधोपटी तथा बरियौल आदि दुर्गा मंदिरों के पट खुलते हीं जगह जगह मां भगवती के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मां भगवती के दर्शन किए। जगह जगह बड़ी संख्या में महिलाओं ने मां भगवती का खोइंछा भरा। शाम में सांझ बाती में दुर्गा मंदिर रोशनी से जगमगा उठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।