Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsWoman Killed in Hit-and-Run Accident in Ghanshyampur Community in Shock

बाइक की ठोकर लगने से महिला की गई जान

घनश्यामपुर में शुक्रवार शाम को तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक महिला, जो खेत से घास काटकर लौट रही थी, की मौत हो गई। महिला की पहचान जीवछी देवी (65) के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 9 Nov 2024 01:09 AM
share Share
Follow Us on

घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र की नगर पंचायत पाली के पंचायत भवन से आगे एसएच 88 के पास तेज रफ्तार बाइक की ठोकर लगने से शुक्रवार की शाम एक महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला खेत से घास काटकर घर लौट रही थी। सड़क पार करने के दौरान बेलगाम बाइक सवार ने बाइक की ठोकर से महिला को उड़ा दिया।

गंभीर रूप से जख्मी महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतका पाली दक्षिणबारी टोला के लक्ष्मण पासवान की पत्नी जीवछी देवी (65) बताई जाती है। शाम के समय व्यस्त सड़क पर अचानक दुर्घटना घटने से चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। स्थानीय युवक गौतम पासवान तथा सुधीर पासवान ने तुरन्त गंभीर रूप से जख्मी जीवछी देवी को घनश्यामपुर सीएचसी में भर्ती करवाया। वहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस बीच गांव के ही अनिल पासवान ने दुर्घटना के बाद भाग रहे बाइक सवार को खदेड़कर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक सहित बाइक सवार युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से मृतका के घर में कोहराम मचा है। मृतका की पांच बेटियां तथा दो पुत्र हैं। घटना की सूचना पर घनश्यामपुर सीएचसी पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें