Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsWoman Assaulted in Home Invasion Over Land Dispute in Simri

विवाद में महिला को पीटा, दुर्व्यवहार का आरोप

सिंहवाड़ा के अरई गांव में एक महिला के साथ पुराने विवाद के चलते घर में घुसकर दुर्व्यवहार और पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़िता ने सिमरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें आरोपी उसके पति को जमीन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 3 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
विवाद में महिला को पीटा, दुर्व्यवहार का आरोप

सिंहवाड़ा। पुराने विवाद में घर में घुसकर महिला के साथ दुर्व्यवहार कर पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। सिमरी थाना क्षेत्र के अरई गांव में हुई इस घटना के बाद पीडिता ने सिमरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।इसमें गांव के ही मो शाहनवाज उर्फ आरजू, मो जफर, समसिदा उर्फ चुनिया, इमराना खातून, प्रवीण, खुर्शीद उर्फ़ गुड़िया एवं मो इरफान को नामजद किया है। उसने बताया है कि इन लोगों से पूर्व से भी न्यायालय ने मामला चल रहा है। आरोपी उनके घर में घुस गए और महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट शुरू कर दी। महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपी उसके पति नूर आलम को अपनी और मिलकर उनसे जमीन जमीन लिखवाने की प्रक्रिया में लगे हैं। मुझे उसे जमीन से बेदखल करना चाहते हैं। एफआईआर में लूटपाट के भी आरोप लगाए गए हैं। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें