Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाWhen will the waterlogging from Sutapatti locality cause problems

सूतापट्टी मोहल्ले से कब हटेगा जलजमाव, हो रही परेशानी

कुशेश्वरस्थान पूर्वी | एक संवाददाता मिथिला के बाबा धाम कुशेश्वरस्थान बाजार की सूतापट्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 10 April 2021 03:40 AM
share Share

कुशेश्वरस्थान पूर्वी | एक संवाददाता

मिथिला के बाबा धाम कुशेश्वरस्थान बाजार की सूतापट्टी मोहल्ले में नाले से निकला हुआ गंदे पानी का जमाव कब हटेगा, यह सवाल मुहल्ले वासियों में उठ रहा है। पिछले एक माह 17 दिनों से हो रखे जलजमाव से जहां मुहल्ले वासियों का जीवन नारकीय बना हुआ है। सड़क पर फैले गंदे पानी की वजह से लोगों की जिंदगी घरों में कैद हो गयी है। खास कर महिलाएं और बच्चे घर में ही रहने को मजबूर हैं। वही मुहल्ले में आने वाले विभिन्न गांवों के आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क से गुजरने वाले लोग कहने लगे हैं कि बिना आंदोलन के समस्या का निदान नहीं हो सकता। लोगों की इस आवाज से मैथली के कवी काशीकांत मधुप जी की यह कविता ‘ऐछ सलाई में आग की बरत बिना रगड़ने, पाएब निज अधिकार की बिना झगड़ने यहां सही लग रही है। वही पिछले 47 दिनों से गंदगी के बीच रह रहे सभी लोग विभिन्न व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इन व्यवसायियों का कहना है कि समस्या के निदान के लिए स्थानीय विधायक शशि भूषण हजारी और जिला प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है। अब भी जल निकासी के लिए प्रस्तावित नालों का निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन की रूप रेखा बनायी जाएगी। यहां यह बताते चले की पिछले 23 फरवरी को ही सुतापट्टी मुहल्ले में नाले का गंदा पानी सड़क पर आगया था। उसी समय से मुहल्ले के लोग गंदगी के बीच रह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें