Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsWeekly Bhagwat Katha Yajna Begins in Surahachatti with Acharya Chandan Tiwari
गोरापट्टी गांव में शुरू हुई भागवत कथा
गोरापट्टी गांव में ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को श्रीमदभागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। काशी से आए आचार्य चंदन तिवारी ने कथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से सभी पाप...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 7 April 2025 04:27 AM

सुरहाचट्टी। गोरापट्टी गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को साप्ताहिक श्रीमदभागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। पहले दिन काशी से आए कथा वाचक आचार्य चंदन तिवारी ने भागवत महात्म, ज्ञान भक्ति आदि कथा को वस्तिार से सुनाया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण करने मात्र से मनुष्य के समस्त पाप मिट जाते हैं। इससे पूर्व काशी से आए परायणकर्ता अभिषेक पाण्डेय, वैदिक ब्राह्मण दयानंद द्विवेदी, निरंजन द्विवेदी, धीरज मश्रिा, दीपक मश्रिा व मंजीत उपाध्याय ने देवी-देवताओं का पूजन किया। उन्होंने मुख्य यजमान अमरेंद्र कुमार लाभ से ांकल्प करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।