डीएमसीएच सेंट्रल इमरजेंसी के सामने जलजमाव से परेशानी
दरभंगा के डीएमसीएच में सेंट्रल इमरजेंसी और ओपीडी के सामने सड़क पर जलजमाव होने से मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सकों और कर्मियों को भी गुजरने में कठिनाई हो रही...
दरभंगा। डीएमसीएच के सेंट्रल इमरजेंसी और ओपीडी के सामने सड़क पर जलजमाव रहने से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है। इससे चिकित्सकों और कर्मियों को भी पैदल गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिनों से वहां जलजमाव रहने के बावजूद उसे दूर करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दरअसल ओपीडी भवन के सामने पार्किंग स्थल के निर्माण के लिए ढलाई का काम चल रहा है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन से पाइप के सहारे वहां जलापूर्ति की जा रही है। पाइप के बीच में लीकेज की वजह से सड़क पर पानी जमा हो रहा है। पाइप के लीकेज को बंद करने के बजाय सड़क पर पानी बहाया जा रहा है।
इलाज कराने ओपीडी पहुंचे सिमरी के वृद्ध मो. अशफाक ने बताया कि सड़क पर पानी जमा रहने की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कई बार फिसलते- फिसलते बचे। इमरजेंसी विभाग के सामने इस तरह की स्थिति नहीं होनी चाहिए। लक्ष्मीसागर की पूनम देवी ने बताया कि बच्चे के इलाज के सिलसिले में आना पड़ा है। बच्चे को गोद में लेकर पानी के बीच से गुजरते हुए ओपीडी तक पहुंचना पड़ा। पांव फिसल जाता तो और ज्यादा परेशानी हो जाती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।