जलजमाव से सड़क गड्ढे में तब्दील, बढ़ी परेशानी
बहेड़ा-सकरी मार्ग में नेहरा लुल्हवा चौक के पास जलजमाव से रोड क्षतिग्रस्त हो कर जानलेवा गड्ढे में तब्दील हो गया है। गड्ढे में वाहन के फंसने से घंटों आवागमन प्रभावित हो रहा...
बहेड़ा-सकरी मार्ग में नेहरा लुल्हवा चौक के पास जलजमाव से रोड क्षतिग्रस्त हो कर जानलेवा गड्ढे में तब्दील हो गया है। गड्ढे में वाहन के फंसने से घंटों आवागमन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों के घर का प्रदूषित पानी सड़क पर बहाने से सड़क पर हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है। यह मार्ग सकरी राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली लिंक रोड होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन एवं दबाव अधिक है। सूत्रों के मुताबिक बहेड़ा से सकरी मार्ग की लंबाई 16 किलोमीटर है इसमें बहेड़ा से हावीभौआर तक 6 माह पूर्व सड़क नवीकरण किया गया था। हरिपुर, नेहरा, राघोपुर नारायणपुर, दहौरा, सकरी तक सड़क की नवीकरण कार्य विभागीय उदासीनता के कारण ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। जगह-जगह सड़क टूट कर जानलेवा गड्ढे में तब्दील हो चुका है। पथ निर्माण प्रमंडल बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता एजाज अहमद ने पूछने पर स्वीकारा कि नेहरा में क्षतिग्रस्त सड़क होकर जानलेवा गड्ढे में तब्दील हो गया है। उन्होंने बताया कि नेहरा सहित अन्य जगहों के गड्ढों को भरकर मोटरेबल बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हावीभौआड़ के बाद सकरी तक सड़क की नवीकरण कार्य भी शीघ्र शुरू कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।