मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्या ने दर्ज कराई एफआईआर
प्रखंड की शाजापुर पंचायत के वार्ड नंबर -पांच की सदस्या व मो. कादिर की पत्नी अखतरी खातून ने वहां के मुखिया मो. चांद के खिलाफ स्थानीय थाने में गत छह अक्टूबर को एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें मुख्यमंत्री...
प्रखंड की शाजापुर पंचायत के वार्ड नंबर -पांच की सदस्या व मो. कादिर की पत्नी अखतरी खातून ने वहां के मुखिया मो. चांद के खिलाफ स्थानीय थाने में गत छह अक्टूबर को एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के नल-जल, नाली- गली योजना में लगे मोटर की चोरी होने तथा पाइप को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है।कहा गया है कि मुखिया से उक्त योजना के कार्य कराने को लेकर हुए विवाद के दौरान उसने काम नहीं करने देने पर धमकी दी था कि अंजाम बड़ा होगा। योजना का काम मेरे द्वारा करने के बाद जल आपूर्ति हो रही थी। इसके बाद चार अक्टूबर की रात मोटर गायब और पाइप कटा हुआ मिला। इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया ने अपने उपर लगाये आरोपों को खारिज करते हुए उसे मनगढ़ंत बताया है और झूठा मामला दर्ज करवाये जाने की बात कही है। इधर पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में शनिवार को सामान को चोरी गये स्थान से बरामद कर लिया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।