Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाVoter Reverification Meeting in Biroul Low Female Voter Ratio Addressed

बिरौल में लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए चलाया जाएगा अभियान

बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में मतदाता पुनरीक्षण कार्यों को लेकर बैठक हुई। एसडीओ ने अनुपस्थित बीएलओ के वेतन में कटौती और लिंग अनुपात कम वाले मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 23 Nov 2024 12:05 AM
share Share

बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यों को लेकर एसडीओ उमेश कुमार भारती की अध्यक्षता बैठक हुई। बैठक में अनुपस्थित बीएलओ एक दिन के वेतन कटौती करने तथा कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों से जबाव तलब करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। वहीं कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में उन मतदान केंद्रों के जिनका लिंग अनुपात औसत से कम है । वैसे मतदान केंद्रों के 64 बीएलओ के साथ बीडीओ, सीडीपीओ, जीविका प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी का बैठक में केंद्रवार समीक्षा कर कम लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा में 64 मतदान केंद्रों का चिन्हित किया गया है जिसमें पुरुष के अनुपात में महिला मतदाताओं की औसत से काफी कम मतदाता सूची में नाम दर्ज है। इसमें सबसे कम पोखराम उत्तरी पंचायत में 850 से भी कम पाया गया है। वहीं अफजला नगर पंचायत के खेबा, सौआ, सोनपुर, बलिया, बसौल, घोड़दौड़, बैंक, मोहनपुर सहित कई बूथ में काफी कम है। इसके लिए पोखराम उत्तरी में सभी जनप्रतिनिधियों, सभी राजनीति दल के कार्यकर्ताओं एवं राजस्व कर्मचारी, बाल विकास परियोजना, जीविका, पंचायत सचिव की बैठक पंचायत सरकार भवन शनिवार को बुलाई गई है। इसमें सभी से सहयोग कर घर घर भ्रमण किया जाएगा। जिन लोगो का नाम छुटा है।उसे जोड़ने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें