शरीर पर पेट्रोल उड़ेल आग लगाने से दो लोग झुलसे
दरभंगा के करुआ गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान पेट्रोल डालकर एक-दूसरे को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर...

दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा पंचायत के करुआ गांव के वार्ड नंबर 16 में बुधवार की अल सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा एक- दूसरे को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस हिंसक घटना में दो लोग बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए दोनों को पीएचसी पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के क्रिटिकल केयर यूनिट में पुलिस के पहरे के बीच उनका इलाज चल रहा है। दोनों के शरीर पर जलने से गंभीर जख्म हैं। जख्मियों की पहचान कड़ुआ निवासी तेज नारायण महतो के पुत्र विजय कुमार महतो (30) और उसके पड़ोसी भज्जू पोद्दार(65) के रूप में की गई है। दोनों पक्ष के लोग जिंदा जलाने की नीयत से एक-दूसरे पर शरीर पर पेट्रोल डाल आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं। चकमेहसी पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दीजख्मी विजय की मां ने बताया कि जमीन को लेकर उनलोगों का पड़ोसी भज्जू पोद्दार से लंबे समय से विवाद चल रहा है। विवाद को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी बैठी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पुत्र विजय टहलने के लिए सुबह करीब छह बजे घर से निकला था। इसी दौरान भज्जू पोद्दार व उनकी पत्नी फूल देवी ने कई अन्य लोगों के साथ उसे दबोच लिया। इसके बाद उसके शरीर पर पेट्रोल उड़ेल उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी भज्जू पोद्दार ने विजय पर उनके शरीर पर पेट्रोल उड़ेल उन्हें जिंदा जलाने के प्रयास का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि विवादित संपत्ति की चाबी पंचायत के एक युवक के पास थी। उसने विपक्षी पक्ष को चाबी दे दी। बुधवार की सुबह गुजरते वक्त उन्होंने देखा कि कमरा खुला था। विजय की मां वहां साफ सफाई कर रही थी। विरोध करने पर उनलोगों ने उनके शरीर पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत से लोगों ने उन्हें बचाया।
डीएमसीएच में तैनात चकमहेसी थाना के एएसआई राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि घटना सुबह घटी।
दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। जांच के बाद मामला साफ हो सकेगा।थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया की पुलिस छानबीन में जुटी है। आवेदन के आलोक में अग्रेतर कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।