Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsViolent Clash Over Land Encroachment in Alinagar Eight Arrested

दो पक्षों में रोड़ेबाजी, आठ लोग गिरफ्तार

अलीनगर में सैरात की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में भयंकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। पुलिस ने आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार किया और 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मुख्य आरोपी मोतीउर रहमान सहित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 3 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में रोड़ेबाजी, आठ लोग गिरफ्तार

अलीनगर। प्रखंड मुख्यालय के पुरानी प्रखंड कार्यालय के पास सैरात (हाट) की जमीन का अतिक्रमण करने को लेकर बीते रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। जिसमें मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने घटनास्थल से कुल आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। घटना के विरुद्ध सीओ कुमार शिवम ने स्थानीय थाना में दोनों पक्षों के कुल 32 उपद्रवियों को नामजद एवं दस अज्ञात के खिलाफ मामला(73/25) दर्ज कराया है। सीओ के अनुसार एक अप्रैल की शाम को जीविका कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने पहले से अवैध कब्जा कर चला मुर्गा-मांस की व्यवसाय कर रहे रफीक अंसारी मुख्य द्वार के दूसरी ओर दुकान लगाने को लेकर मिट्टी गिराया था। जिसके विरुद्ध मोतीउर रहमान ने जबरन तीन ट्रैक्टर मिट्टी डाल टेंट लगा यह कहकर अवैध रूप से एक दुकान स्थापित किया कि पीछे में उसका जमीन इसलिए दूसरे को यहां नहीं रहने देंगे। जानकारी मिलते ही पहुंचकर समझाते हुए मामला को शांत कराया था। जबकि मोतीउर रहमान द्वारा सैरात की जमीन में ही अन्य जगह पर भी अवैध रूप से कब्जा कर एस्बेस्टर युक्त पक्का मकान बनाकर कपड़े की दुकान चला रहा है। जिसके विरुद्ध भी स्थानीय लोग आवाज उठा रहे थे। बाद में दोनों पक्षों की बैठक कर मामला को तत्काल विराम लगवाया।

वहीं सीओ एवं थानाध्यक्ष का वहां से निकलने के बाद पुनः करीब नौ बजे रात्रि में दोनों पक्षों के लोगों में तू-तू, मैं-मैं होते होते हाथापाई होने लगी। जब तक पुलिस प्रशासन पहुंचते जमकर रोड़ेबाजी होने लगी। दोनों पक्षों के लोग हरबे हथियार के साथ एक दूसरे पर टूटने को उतारू थे। तब तक थानाध्यक्ष विनय मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंच चुके थे। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए बेनीपुर डीएसपी के साथ बहेड़ा, घनश्यामपुर और सकतपुर थाना से सहयोग के लिए बुलाया गया। तत्पश्चात काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। लेकिन सरकारी सैरात की जमीन पर जबरन कब्जा जमाने, शांति भंग करने की प्रयास करने और उपद्रव फैलाने के विरुद्ध पुलिस प्रशासन तत्काल ही सख्ती से पेश आते हुए घटना स्थल से कुल आठ लोगों में मो. रफीक अंसारी, सरपंच लाल मोहम्मद, हसन रेजा, मो. नौशाद, मो. रेजाउद्दीन, मो. मोजाहिदुल इस्लाम फरीदी, मो. आशिफ और मो. इकबाल उर्फ सबीर हसन को गिरफ्तार किया गया।

सीओ कुमार शिवम के द्वारा गिरफ्तार सभी आठ अभियुक्तों सहित मुख्य आरोपी मोतीउर रहमान के पक्ष से कुल 18 नामजद सहित दस अज्ञात के खिलाफ एवं दूसरे पक्ष के मो. रफीक सहित कुल 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें प्रथम पक्ष के अभियुक्तों में रूपशपुर गांव के भी तीन अभियुक्त मो. जहूर आलम, मंसूर आलम और मो. तबरेज भी शामिल हैं। इधर, इस संबंध में थानाध्क्ष विनय मिश्रा ने बताया कि कोई भी दोषी कानूनी शिकंजे से बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें