Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsViolence Erupts Over Electricity Bill Dispute in Singhwara

लाइन काटने गए जेई को बंधक बना पीटा

सिंहवाड़ा में कटहलिया वार्ड में बिजली बिल न चुकाने पर बिजली विभाग की टीम द्वारा लाइन काटने पर बकायेदार ने जेई और टीम को बंधक बना लिया और उनकी पिटाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेई की जान बचाई। दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 5 March 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
लाइन काटने गए जेई को बंधक बना पीटा

सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के कटहलिया वार्ड एक में बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने पर मंगलवार को बिजली विभाग के जेई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गई टीम ने बकायेदार की लाइन काट दी। सूचना मिलते ही आरोपित मौके पर पहुंच गया और जेई व टीम को बंधक बना उनके साथ मारपीट कर फिर से लाइन जुड़वा लिया। इसके बाद जेई ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने वहां पहुंचकर जेई व अन्य कर्मियों की जान बचाई। बकायेदार की लाइन काटने पर बिजली विभाग के जेई सहित अन्य कर्मियों की पिटाई से विभाग में भय का माहौल बन गया है। जेई ने बताया कि कटहलिया में उपभोक्ता साबिर हुसैन के यहां बिजली का 30 हजार 584 रुपये बकाया है। पैसे मांगने पर जब नहीं मिला तो उसके घर की बिजली काट दी गई। घर के लोगों ने जेई से साबिर हुसैन की बात फोन पर कराई तो उसने कहा कि 10 मिनट में आते हैं।

कुछ देर के बाद आरोपित वहां पहुंचते ही गाली-गलौज व हाथापाई करने लगा। उसने जेई व कर्मियों की पिटाई करते हुए बिजली की लाइन को फिर से जोड़वा लिया। साथ ही सभी को बंधक भी बना लिया। जेई ने बताया कि सरकारी मोबाइल से डायल 112 पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी की जान बचाई। जेई ने बताया कि आरोपी उल्टे केस करने की धमकी दे रहा था। कह रहा था कि घर में घुसकर महिलाओं से छेड़खानी का मामला दर्ज करा देंगे। जेई ने बताया कि इस मामले में सिंहवाड़ा थाना सहित संबंधित अधिकारियों को आवेदन भेजा जा रहा है। विभागीय एसडीओ जिकेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई के लिए थाने को आवेदन भेजा जा रहा है।

महिला को पीटकर किया जख्मी

सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में स्व. पच्चू सहनी की विधवा लालपरी देवी को आरोपितों ने पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में उसे सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस मामले में लालपरी के आवेदन पर सिमरी थाने में केस दर्ज किया गया है। इसमें उसने कहा है कि उसके पति का निधन एक माह पूर्व हो गया था। आरोपित सुरेंद्र सहनी, अशोक साहनी व उसकी पत्नी किरण देवी उनके मृत पति के नाम से गाली दे रहे थे। जब गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने हमला कर दिया। बचाने आई बेटी संतुला देवी एवं रानी देवी की भी आरोपितों ने जमकर पिटाई की। एफआईआर में लड़की के साथ छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए गए हैं। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

पिटाई के कारण बेहोश हुआ बालक

सिंहवाड़ा। सिमरी गांव में मंगलवार को एक बच्चे की पिटाई कर दी गयी, जिससे वह बेहोश हो गया। बच्चे को सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। इस मामले में सिमरी निवासी पत्तीलाल सहनी ने सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही रामवृक्ष भगत, उसकी पतोहू फूल दाई देवी व मंजू देवी को नामजद किया गया है। उसने बताया है कि तीनों ने अचानक उसके बच्चे को पीटकर बेहोश कर दिया। जानकारी मिलते ही वह बेहोशी हालत में बच्चे को लेकर सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचा। इस मामले में सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अनुसंधान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें