मारपीट व रोड़ेबाजी मामले में केस दर्ज
बहेड़ा थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर नवटोलिया में 25 अप्रैल को दो पक्षों के बीच मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। दोनों पक्षों के कई लोग अभियुक्त बनाए गए हैं।...

बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर नवटोलिया में गत 25 अप्रैल को हुई मारपीट व रोड़ेबाजी मामले में थाने में एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी ने बताया कि दोनों पक्षों से थाने में आवेदन पड़े हैं। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एक पक्ष से बबीता देवी एवं दूसरे पक्ष से छोटकी देवी सहित दर्जनों लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। मेंजन बनने को लेकर हरसिंहपुर नवटोलिया गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में 25 अप्रैल को जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी के बाद गांव में तनाव का महौल बन गया था। तीन पर प्राथमिकी
बहेड़ी। सुसारी गांव के विंदेश्वरी प्रसाद के पुत्र सूर्यनारायण प्रसाद ने चाहरदीवारी तोड़ने, गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाकर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
उसने आरोप लगाया है कि 25 अप्रैल को उनकी निजी जमीन में नर्मिति चाहरदीवारी को रामकिशोर चौधरी, श्रीकिशोर चौधरी व कृतनारायण चौधरी मिलकर तोड़ रहे थे। इन लोगों ने उनके गेट में ताला लगा दिया था। विरोध करने पर वे गाली-गलौज व मारपीट करने को तैयार हो गये। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेनीपुर में की गयी वाहनों की जांच
बेनीपुर। ग्रामीण एसपी आलोक कुमार के नेतृत्व में जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। धरौड़ा, आशापुर, बेनीपुर व धेरुख में एसपी के नेतृत्व में बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी के साथ कई पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल ने सैकड़ों वाहनों की सघन जांच की। कागजात एवं हेलमेट नहीं रहने पर वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।