मारपीट में दो दर्जन से अधिक जख्मी
14 और 15 मार्च को होली के दौरान जाले प्रखंड क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं हुईं। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए, जिन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती करवाया गया। अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद...

जाले। प्रखंड क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में 14 और 15 मार्च को होली के दौरान मारपीट की छिटपुट घटनाएं हुई। घटना के दौरान कोई दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए। सभी जख्मियों के परिजनों ने उन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती करवाया। चिकित्सक डॉ. इरशाद ने बताया कि इनमें से मामूली रूप से जख्मी अधिकतर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि कुछ जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया। दूसरी ओर मुरैठा पंचायत के ललित चौपाल का पुत्र सुधीर कुमार 14 मार्च को लगनमा पुल के पास बाइक से गिरकर गंभीर रूप जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। बाद में डीएमसीएच रेफर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।