Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsViolation of social distancing at the Haat

हाट पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

बेनीपुर | हिन्दुस्तान टीम अनुमंडल व नप प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 7 April 2021 03:53 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपुर | हिन्दुस्तान टीम

अनुमंडल व नप प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए बेनीपुर में लगे साप्ताहिक हाट पर मंगलवार को दुकानदार व खरीदार अपने कार्य में मशगूल दिखे। बेनीपुर में लगे साप्ताहिक हाट पर ग्रामीण व नगर क्षेत्र के दर्जनों गांव-मुहल्ला के लोग साग-सब्जी, अनाज, मसाला, मीट, मछली आदि सामग्री खरीदने पहुंचते हैं। इस हाट पर सैकड़ों की संख्या में दुकानदार व खरीदार पहुंचते हैं। एक तरफ डीएम के आदेश पर बेनीपुर अनुमंडल व नगर परिषद प्रशासन अभियान चला रही है वहीं हाट पर लोग आदेश की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं। स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि प्रशासन की लुंज-पुंज व्यवस्था के कारण बेनीपुर के साप्ताहिक हाट पर लोग बिना मास्क के फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। बहेड़ा एसएचओ रंजीत कुमार चौधरी ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि लोगों को मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने का प्रयास किया जा रहा है। नप के कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार झा ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि माइकिंग के माध्यम से साप्ताहिक हाट पर मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है।

एसडीएम व एसडीपीओ ने चलाया अभियान :

कोविड-19 के फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को एसडीएम प्रदीप कुमार झा एवं एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने भरत चौक बेनीपुर में सड़क पर खड़ा हो मास्क पहनाओं एवं सोशल डिटसेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए वाहनों की जांच शुरू कर दी है। अनुमंडल प्रशासन द्वारा सड़क पर खड़े होकर जांच अभियान चलाने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इधर नगर परिषद प्रशासन ने बहेड़ा, आशापुर, बेनीपुर, धरौड़ा आदि जगह पर माइकिंग कराकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और बगैर मास्क के चलने पर फाइन करने की बात कह रही है। भरत चौक बेनीपुर में छह अप्रैल को ढाई से पांच बजे तक वाहन चेकिंग अभियान में दिल्ली, सहरसा व दरभंगा जाने वाली सात बसों से 35 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया जबकि बगैर मास्क के चलने वाले एक सौ लोगों से पांच हजार रुपये आर्थिक दंड लिया गया। एसडीएम एवं एसडीपीओ ने बताया कि नियमित रूप से वाहन चेकिंग एवं बगैर मास्क के चलने वाले के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। अधिकारी द्वय ने बताया कि पहले दिन सभी को चेतावनी के तौर पर कार्रवाई की गयी है। अगर इसमें सुधार नहीं होगा तो फाइन की राशि बढ़ाई जाएगी। वाहन जांच अभियान में बीडीओ अमोल मिश्र, बहेड़ा के पुलिस निरीक्षक पवन कुमार सिंह एवं बहेड़ा एसएचओ रंजीत कुमार चौधरी सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें