खराब रिजल्ट के विरोध में कुलपति का घेराव
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा के नेतृत्व में कुलपति कार्यालय के मुख्य द्वार पर कुलपति का घेराव किया...
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा के नेतृत्व में कुलपति कार्यालय के मुख्य द्वार पर कुलपति का घेराव किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि पीआरटी 2018 के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के विरोध में यह कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि सीट के अनुरूप काफी कम रिजल्ट दिया गया है। कई विषयों में रिजल्ट शून्य है। लोक जनशक्ति पार्टी ने मांग की कि जिस तरह पीजी जांच परीक्षा के रिजल्ट में छात्र के फेल करने के बाद भी सीट खाली रही तो फेल छात्रों का नामांकन हुआ उसी तरह पैट में भी नामांकन करवाया जाए। उत्तर पुस्तिकाओं को विषय विशेषज्ञों से पुन: जांच करवायी जाए। ज्ञात हो कि इससे पहले भी पैट की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करवाया गया था। कार्यालय का घेराव करीब तीन घंटे तक जारी रहा। इसके उपरांत कुलपति से सकारात्मक वार्ता हुई। तब कार्यक्रम को समाप्त किया गया। इस कार्यक्रम में भीम आर्मी के दरभंगा जिला अध्यक्ष भोला पासवान, छात्र लोजपा के नवनिर्वाचित पार्षद उत्तम झा, छात्र नेता विकास कुमार मिश्रा, मो. साबू, शंकर बिहारी, मुरारी झा, विकास प्रसाद, रोहित मिश्रा, संतोष कुमार विश्वकर्मा, मो. आलम, दिलखुश, अभिषेक, छोटू तिवारी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।