Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाVaccination started again in the district block

जाले प्रखंड में फिर शुरू हुआ टीकाकरण

जाले। हिन्दुस्तान टीम प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से बाधित कोोरना वैक्सीनेशन बुधवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 15 April 2021 11:20 AM
share Share

जाले। हिन्दुस्तान टीम

प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से बाधित कोोरना वैक्सीनेशन बुधवार को फिर से शुरू हुआ। रेफरल अस्पताल सहित एएनएम स्कूल, ढ़ढ़िया-बेलवारा, राढ़ी दक्षिणी एवं रतनपुर के स्वास्थ्य केंद्रों पर साढ़े चार सौ लोगों को टीका लगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंगेश झा ने कहा कि बुधवार की सुबह जिला मुख्यालय से वैक्सीन का 90 वायल भेजा गया। इससे रतनपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ढाई सौ, ढ़ढ़िया-बेलवारा पंचायत के रमौल स्वास्थ्य केंद्र पर 90, राढ़ी दक्षिणी पंचायत के नरौछ स्वास्थ्य केंद्र पर 80 और रेफरल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल स्थित टीकाकेन्द्र पर 30 लोगों को कोवि शिल्ड वैक्सीन का टीका दिया गया। बिहार सरकार के श्रम संसाधन एवं आईटी मंत्री जीवेश कुमार ने रेफरल अस्पताल सहित विभिन्न टीकाकेन्द्रों पर पहुंचकर टीकाकरण से संबंधित कार्य का जायजा लिया। जाले। प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से बाधित कोरोना वैक्सीनेशन बुधवार को फिर से शुरू हुआ। रेफरल अस्पताल सहित एएनएम स्कूल, ढ़ढ़िया-बेलवारा, राढ़ी दक्षिणी एवं रतनपुर के स्वास्थ्य केंद्रों पर साढ़े चार सौ लोगों को टीका लगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंगेश झा ने कहा कि बुधवार की सुबह जिला मुख्यालय से वैक्सीन का 90 वायल भेजा गया। इससे रतनपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ढाई सौ, ढ़ढ़िया-बेलवारा पंचायत के रमौल स्वास्थ्य केंद्र पर 90, राढ़ी दक्षिणी पंचायत के नरौछ स्वास्थ्य केंद्र पर 80 और रेफरल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल स्थित टीकाकेन्द्र पर 30 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन का टीका दिया गया। बिहार सरकार के श्रम संसाधन एवं आईटी मंत्री जीवेश कुमार ने रेफरल अस्पताल सहित विभिन्न टीकाकेन्द्रों पर पहुंचकर टीकाकरण से संबंधित कार्य का जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें